Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 1:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

सांसद बनीं तो दौलत बढी… क्या तीसरी बार भी खिला पाएंगी कमल “रुप की रानी” हेमा मालिनी? 

28 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

मथुरा:  भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में तीसरे बार भाजपा के कमल को खिलाने के लिए आज यानी 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल कर दिया है….इस दौरान उनके साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ अन्य नेता भी मौजूद रह, नामांकन दाखिल करने के बाद हेमा मालिनी ने’ बांके बिहारी लाल’ और ‘राधे-राधे’ का जयकारा भी लगाया….

नामांकन दाखिल करने से पहले जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किए तो हेमा मालिनी ने कहा कि जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं इस बार पूरा करूंगी..साथ ही उन्होंने मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू करने दावा किया…

एफवीओ– पिछले दो लोकसभा चुनावों यानी 2014 और 2019 से मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है..बीजेपी ने मथुरा लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी को उतारा है.वहीं, कांग्रेस ने मुकेश धनगर पर दांव खेला है…मथुरा सीट जाट बहुल मानी जाती है, यही कारण है कांग्रेस ने मुकेश धनगर पर दांव खेला है..

हेमा मालिनी ने 4 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। उनकी कुल संपत्ति 129 करोड़ रुपये है। उनके पास सात चार पहिया गाड़ियां हैं। अपने चुनावी हलफनामे में हेमा मालिनी ने बताया है कि उनके ऊपर कहीं कोई आपराधिक या सिविल मुकदमा दर्ज नहीं है। 

हलफनामे को देखें तो पति धर्मेंद्र हेमा मालिनी से ज्‍यादा अमीर हैं। धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 169 करोड़ की है। इनमें 36 करोड़ से ज्‍यादा के बंगले और अन्‍य संपत्तियां शामिल हैं। इस तरह हेमा मालिनी और धर्मेंद्र 298 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

2024 में हेमा मालिनी की संपत्ति में 4 करोड़ का इजाफा हुआ है। 2019 लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने अपनी संपत्ति 125 करोड़ बताई थी। 

हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, हेमा मालिनी के पास 3 करोड़ 39 से ज्‍यादा के आभूषण हैं। 18 लाख से ज्‍यादा रुपये कैश है। करीब 21 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इसके अलावा हेमा मालिनी के ऊपर 1 करोड़ 42 रुपये का उधार है। उनके आय के अन्‍य स्‍त्रोत व्‍यवसाय, किराया और ब्‍याज आदि हैं। दो करोड़ 57 लाख के शेयर भी उनके पास हैं।

मुंबई में कई फ्लैट

मथुरा की निवर्तमान सांसद हेमा मालिनी के पास मुंबई के जयहिंद कॉपरेटिव सोसाइटी में जमीन, अंधेरी में दो फ्लैट, मुंबई के गोखले रोड पर एक फ्लैट, चेन्‍नई में एक फ्लैट और वृंदावन के ओमेक्‍स सिटी में एक बंगला है। इसकी कीमत 1 अरब 13 करोड़ से ज्‍यादा है। उन्‍होंने 4 करोड़ 28 लाख 54 हजार 44 रुपये का पर्सनल लोन ले रखा है। कई बैंक खातों में उनके 1 करोड़ 13 लाख 46 हजार रुपये जमा हैं। हेमा के पास 61 लाख से ज्‍यादा की सात कारें हैं।

धर्मेंद्र ने शेयर मार्केट में 4 करोड़ से ज्‍यादा रुपये लगाए

इसी तरह हेमा के पति धर्मेंद्र की बात की जाए तो उनके पास विभिन्‍न बैंक खातों में 3 करोड़ 96 लाख की नकदी जमा है। उन्‍होंने शेयर मार्केट में 4 करोड़ से ज्‍यादा रुपये लगाए हैं। 7 करोड़ 19 लाख रुपये का उनके ऊपर लोन है। उनके पास चार कारें हैं। 

धर्मेंद्र के पास 1 करोड़ 7 लाख 45 हजार के आभूषण हैं। 9 करोड़ 36 लाख रुपये में मकान और अपार्टमेंट हैं। अन्‍य अस्‍थाई चल संपत्ति 29 लाख 53 हजार रुपये है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़