आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/ पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टेªट में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार द्वारा विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के पश्चात आदर्श आचार संहिता का पालन निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक सम्पत्ति पर पोस्टर/बैनर व प्रचार सामग्री नही लगायी जाए।
चुनाव के दौरान प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की अनुमति तथा रैली, रोड शो, आदि के आयोजन से पूर्व सम्बन्धित अधिकारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी, नियम कानून के दायरे में रहकर ही चुनाव सम्बन्धी कार्य करें। प्रचार सामग्री में मुद्रक/प्रकाशक का नाम एवं मुद्रण की संख्या स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए तथा उन्हें निर्धारित प्रारूप में सूचना दी जायेगी। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने/प्रलोभन देने हेतु किसी सामग्री का वितरण आदि न किया जाए। निर्वाचन के व्यय का लेखा-जोखा भी रजिस्टर बनाकर रखा जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी एम0सी0सी0/अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0 मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."