Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मंदाकिनी नदी स्थित स्फटिक शिला घाट की सफाई कर निकाला कचड़ा

17 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्रों द्वारा कुलपति प्रो भरत मिश्र की अगुवाई में चित्रकूट की पवित्र सलिला मंदाकिनी के स्फटिक शिला घाट पर सफाई का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्फटिकशिला घाट पर तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है।

इस सफाई कार्यक्रम में लगभग आधा ट्राली कचरा टीम द्वारा निकालकर दूरस्थ स्थान पर फेंका गया।

कुलपति प्रो मिश्रा ने कहा कि सफाई अभियान लगातार एक निश्चित अंतराल पर चले और प्रसार गतिविधियों का एक हिस्सा बने ताकि लोगों में पर्यावरणीय जागरूकता उत्पन्न हो। चित्रकूट की जीवन रेखा एवं धरोहर मंदाकिनी प्रदूषण रहित हो सके।

इस मौके पर स्फटिक शिला घाट के दुकानदारों और पूजा कराने वालो से आग्रह किया गया कि वे मंदाकिनी सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं आने वाले तीर्थ यात्रियों से आग्रह करें कि वे इस पवित्र नदी में खाद्य ,पूजा, प्लास्टिक एवं अन्य सामग्री फेंककर नदी को स्वच्छ रखने में मदद करें।

स्वच्छता के इस कार्यक्रम में ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो घनश्याम गुप्ता, भौतकीय विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र उपाध्याय एवं एमएससी पर्यावरण विज्ञान के छात्रों अंजली सोनी, श्रद्धा गुप्ता,सुजीत कुशवाहा, सुनीत द्विवेदी, अमन शुक्ला, कामद गुप्ता, धनराज गुप्ता,काशी प्रसाद प्रजापति, राजीव मिश्रा, पुष्पराज सिंह,भरत किशोर चतुर्वेदी, राधा रमन आदि ने हिस्सा लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़