चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच। चोरी से भैंस बेचने का विरोध करने से नाराज बहुओं ने धारदार हथियारों से ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया। चीख सुनकर पहुंचे अन्य लोगों ने पीड़ित की जान बचाई। आनन-फानन उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचदेवरी निवासी 60 वर्षीय छोटेलाल भैंस पालन करते हैं। बकौल छोटेलाल उनकी बहुएं चोरी से भैंस बेच देती हैं। अब तक बहुएं उनकी तीन भैंसें बेच चुकी हैं। पता चलने जब उन्होंने विरोध किया और दोबारा भैंस न बेचने की बात कही तो भड़क गईं।
बहू मनीषा और मनु ने खुरपी से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर परिवारजन व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचाई और खून से लथपथ गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
घायल के बेटे रामनिवास ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."