इरफान अली लारी की रिपोर्ट
गुजरात के बड़ोदरा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उल्लास में निकली शोभायात्रा में पथराव के बाद उसी तरह की घटना यूपी के कुशीनगर में हुई है। सोमवार को कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र की ग्रामसभा बरवा बाजार में निकली शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई।
इस दौरान ईंट-पत्थर चलाने से शोभायात्रा में चल रहे कई युवक घायल हो गए। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक हुड़दंगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पड़ोसी जिले बस्ती में शोभायात्रा में डीजे बजाने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में टेंट लगाने को लेकर विवाद हुआ। पुलिस और श्रद्धालुओं में नोकझोंक हुई।
अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कुशीनगर में गांव-गांव, नगर नगर प्रभात फेरी, भजन कीर्तन, विशाल भंडारे आदि का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बरवा बाजार में शोभायात्रा निकाली गई थी। यात्रा भ्रमण करते हुए गांव के बाजार टोला से होकर गुजर रही थी। यह बात दूसरे समुदाय के लोगों को नागवारी लगी और उन्होंने शोभायात्रा में झंडा लेकर चल रहे युवकों पर हमला कर दिया। हुड़दंगियों ने ईंट-पत्थर चलाने के साथ लाठी-डंडों से भी वार करना शुरू कर दिया। इससे आधा दर्जन से अधिक युवा चोटिल हुए तो वहीं दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हुईं।
कुशीनगर के ही तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में एक मनबढ़ ने राम मंदिर को लेकर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो वायरल किया। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
शोभायात्रा में डीजे बजाने पर पुलिस से नोकझोंक
बस्ती के गायघाट में रामजानकी मंदिर चौक बाजार में शोभायात्रा निकालने को लेकर पुलिस और रामभक्त आमने-सामने आ गई। पुलिस डीजे के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं होने पर डीजे बजाने से मना कर दिया। बीच-बचाव के बाद डीजे के साथ शोभायात्रा निकली। वहीं पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के राजा बाजार में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में टेंट लगाने को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हो गया। पुलिस तैनात करनी पड़ी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."