Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रंगीन मिज़ाज रेंजर की ऐसी बेशर्मी ने पूरे महकमे में आग लगा दी है आप भी पढिए

14 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

पाली/राजस्थान : राजस्थान के पाली में वन विभाग के आशिक मिजाज एक रेंजर का शर्मनाक मामला सामने आया है। 

यह रेंजर नर्सरी प्रभारी महिला कर्मचारी पर बुरी नजर रखते हुए कहता है कि आप बहुत सुंदर हो.. क्या आप शराब पीती हो? यदि शराब पीती हो तो, मेरे साथ जोधपुर चलो। वहां पार्टी करेंगे।

रेंजर की ओर से महिला कर्मचारी को आपत्तिजनक टिप्पणियां कर परेशान किया जा रहा है। बाद में रेंजर की हरकतें से परेशान होकर महिला कर्मचारियों ने पाली के डीएफओ पी बाला मुरुगन को मामले की शिकायत दी है। इस मामले को लेकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

आप बहुत सुंदर हैं… मेरे साथ जोधपुर चलो.. पार्टी करेंगे

डीएफओ को दी शिकायत में महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वह रेंजर की हरकतों से बुरी तरह परेशान हो चुकी है। अब उसकी हरकतें काफी बढ़ने लगी है।

महिला ने कहा कि रेंजर मुझे कहता है कि आप शराब पीते हो.. मेरे साथ जोधपुर चलो। हम वहां पार्टी करेंगे। ऑफिस का काम पूरे होने के बाद जब वह घर जाने की परमिशन मांगती है तो, रेंजर उसे रुकने का दबाव बनाता है। कहता है लेट जाओगे तो, मैं अपनी कार से आपको जोधपुर छोड़ दूंगा और नाइट स्टे भी आपके घर ही कर लूंगा। इन हरकतों से महिला कर्मचारी बुरी से परेशान हो चुकी है। 

इसको लेकर महिला ने कॉल रिकॉर्ड करना शुरू किया तो, अब वह व्हाट्सएप कॉल कर परेशान कर रहा है। पीड़ित वीडियो कॉल कर दबाव बनाता है।

पीड़ित महिला ने एडीएम को भी सौंपी शिकायत

रेंजर की हरकतों से परेशान पीड़िता ने डीएफओ के अलावा एडीएम राजेश गोयल को भी मामले की शिकायत दी है। 

इधर, एडीएम राजेश गोयल ने बताया कि महिला कर्मचारियों ने रेंजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर शिकायत भी दी है। उन्होंने शिकायत के दिन ही स्थानीय महिला समिति को पूरे प्रकरण में जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिला की ड्यूटी सोजत में लगाई

उधर, डीएफओ ने बताया कि महिला नर्सरी प्रभारी की बीते 28 दिसंबर को शिकायत मिली। इसमें उन्होंने रेंजर पर गंभीर आरोप लगाए। जिसकी विभागीय जांच महिला समिति को सौंप गई है। फिलहाल महिला कर्मचारी के आग्रह पर जांच होने तक उनकी ड्यूटी सोजत में लगाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। 

उधर, रेंजर प्रकाश पटेल ने कहा कि नर्सरी प्रभारी ड्यूटी पर काफी कम आती है। मैंने इस पर सख्ती दिखाई तो, वह नाराज होकर फालतू बातें कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़