रघु यादव मस्तूरी की रिपोर्ट
रायपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस विशाल भंडारे में भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल पहुंचने वाला है। राजधानी रायपुर में इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। 11 ट्रक सजाए जा रहे हैं, जिसमें 300 टन चावल रामलला के घर अयोध्या जाएगा।
30 दिसंबर को भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से मायरा के रूप में 300 टन चावल अयोध्या भेजा जा रहा है। इसे राजधानी रायपुर में स्थित राम मंदिर से मुख्यमंत्री विष्णु देव 30 दिसंबर को रवाना करेंगे। जानकारी के अनुसार यह चावल की खेप एक जनवरी तक अयोध्या पहुंच भी जाएगी। भगवान राम के नलिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल भोग के लिए वहां (अयोध्या) पहुंचेंगे। जिसे 30 लाख से ज्यादा रामलला के भक्त ग्रहण करने वाले हैं।
राजधानी रायपुर से राम मंदिर जाने वाले 11 ट्रक सज-धज कर तैयार हो गए हैं। भगवान राम को लगाए जाने वाले विशेष भोग में उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ का चावल ही इस्तेमाल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी चावल की खेप होगी जो अयोध्या पहुंचेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव शनिवार दोपहर 12 बजे रायपुर के राम मंदिर से इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे।
अयोध्या में होने वाले रामलाल के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में देशभर से श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं। इन श्रद्धालुओं की संख्या लाखों करोड़ों में होगी। इस भव्य आयोजन में होने वाले भंडारे में छत्तीसगढ़ के सभी राइस मिलर्स ने मिलकर यह फैसला किया है कि राम के ननिहाल से ही अयोध्या चावल जाएगा। इसके लिए प्रदेश के राइस मिलर्स अच्छे किस्म का सुगंधित चावल इकठ्ठा कर चुके हैं। जब ट्रक अयोध्या के लिए रवाना कर दिए जाएंगे इसके बाद राइस मिलर्स का सम्मान भी किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."