Explore

Search

November 2, 2024 7:59 am

ताबड़तोड़ फायरिंग… दहल गया इलाका… याद आ गया अतीक-अशरफ वाला वो मंज़र.. वीडियो ?देखिए

2 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

राजस्थान की राजधानी जयपुर के अपने दफ्तर में एक इंसान सोफे पर तसल्ली से बैठा हुआ है। एक सुरक्षाकर्मी गेट पर खड़ा है। बगल में एक सहयोगी बैठा हुआ है। सामने की तरफ सोफे पर ही दो युवक बैठकर बात कर रहे हैं। अचानक से सामने बैठे दोनों लड़के पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही वहां लाश गिर जाती हैं। यह लाश है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की, जो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष थे। इस घटना से करीब 8 महीने पहले प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) और अशरफ की हत्या का मंजर सामने घूम गया।

जयपुर में हुए इस कांड से करीब 700 किलोमीटर दूर प्रयागराज में 15 अप्रैल की यादें ताजा हो गईं। जब पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस कस्टडी में अस्पताल ले जाया जा रहा था। रात को साढ़े 10 बजे हॉस्पिटल की गेट से अंदर जाते ही अचानक से 3 लड़कों ने ताबड़तोड़ गोली बरसानी शुरू कर दी। नई उम्र के शूटर्स ने हथकड़ी में बंधे दो बाहुबली भाइयों को गोलियों से छलनी कर डाला। और फिर बंदूक फेंककर पुलिस को सरेंडर कर दिया था।

अतीक-अशरफ पुलिस कस्टडी में ढेर

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से आरोपी अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज में पेशी पर लाया गया था। पुलिस कस्टडी के दौरान ही 3 शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जाया जा रहा था। मीडिया के कैमरे के सामने हुई इस वारदात से पूरे देश में हड़कंप मच गया था। हत्यारोपित अरुण, लवलेश और सनी सिंह जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।

दिनदहाड़े वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

जयपुर के श्याम नगर के ऑफिस में गोगामेड़ी अपने 2 सुरक्षाकर्मियों के साथ मौजूद थे। दोपहर करीब 1:30 बजे 3 लोग गोगामेड़ी के ऑफिस में पहुंचे थे। करीब 10 मिनट तक बातचीत के बाद अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। कर दी। कुल 17 राउंड फायरिंग हुई जिसमें 4 गोलियां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लगी। उन्हें मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले के दौरान सुरक्षा गार्ड और नवीन सिंह शेखावत को भी गोली मार मौत के घाट उतार दिया।

https://x.com/SamacharDarpan2/status/1732187272727126164?s=20

लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सुखदेव सिंह के मर्डर की जिम्मेदारी ले ली है। इस कुख्यात गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्याकांड का जिम्मा लिया है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खूंखार गुर्गा है, जो बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाला है। कुछ समय पहले गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."