Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

गजब…सास कहती है जींस टीशर्ट पहनो और बहू को पसंद है साड़ी… जब थाने पंहुचा मामला तो पढिए क्या हुआ

19 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

आगरा: सादगी और साधारण जीवन पसंद करने वाली एक बहू का उसके ससुरालीनजों से विवाद हो गया है। मामला साड़ी और जींस टी शर्ट का है। दरअसल ग्रामीण परिवेश से शादी करके शहर आई एक बहू को उसके ससुरानीजन जींस और टी शर्ट पहनाते हैं, मगर वह साड़ी पहनना पसंद करती है। इस बात को लेकर ससुरानीजन उसे ताना देते हैं। पति ने उसकी पिटाई लगा दी। गुस्से में बहू ने इसकी शिकायत थाने में कर दी। मामला परिवार परामर्श में पहुंच गया, लेकिन दोनों पक्षों में कोई समझौता नहीं हो सका।

एत्मादपुर क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती की शादी कुछ महीने पहले शहर के हरीपर्वत क्षेत्र में हुई है। युवती का पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। ससुराल वाले मॉर्डन सोच के हैं। ससुराल के लोग वेस्टर्न कल्चर के कपड़े पहनते हैं तो बहू को भी ऐसे ही कपड़े पहनाने की जिद करते हैं। युवती ने बताया कि सास उसे जींस और टी शर्ट पहनने के लिए बोलती हैं, मगर उसे जींस और टी शर्ट से एतराज है। वो साड़ी पहनना पसंद करती है। इसको लेकर उसके ससुराल वाले उसे ताना देते हैं। इस बात को लेकर बहू से विवाद हो गया, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से कर दी। पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया।

पति करता है पिटाई

युवती साधारण कपड़े पहनना पसंद करती है। वह ससुराल में साड़ी पहनती है। जब उसकी सास जींस और टी शर्ट के लिए जिद करने लगी तो उसने साफ इनकार कर दिया। पति उसके लिए बाजार से जींस और टी शर्ट भी ले आया, लेकिन उसने जींस पहनने से इनकार कर दिया। इस पर उसके पति ने सास के लिए मिलकर उसकी पिटाई लगा दी। इसकी जानकारी युवती ने अपने मायके वालों को दी तो पुलिस तक मामला पहुंच गया।

दोनों पक्षों में नहीं हुआ समझौता

पति पत्नी का विवाद रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा था। काउंसर ने दोनों पक्षों को बुलाया था। दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई, लेकिन फिर भी दोनों पक्षों में कोई बात नहीं बन सकी। दोनों पक्षों को अगली तारीख दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़