Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय कवि लेखक ऋषि पाल भदाना पधारे विचार गोष्ठी में

50 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा।लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल इंटर अडिग जिला मथुरा उत्तर प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय एकता अखंडता खुशहाली एवम् सामाजिक समरसता के लिए के प्रधानाचार्य की महेंद्र सिंह जी एवं राजू ठाकुर पत्रकार मथुरा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति एव बृजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय कवि लेखक ऋषि पाल भदाना जिला सोनीपत हरियाणा ने महापुरुषों व शहीदों को याद करते हुए स्कूल सदस्यों के साथ दीपक जलाकर राष्ट्र के प्रति उनके सच्चे प्रेम को नमन किया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति कविता भजन प्रस्तुत किए गए जिनको मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए सत्य ईमानदारी से मिल जुलकर काम करने की शपथ भी दिलाई गई व राष्ट् की उन्नति एवं खुशहाली के लिए पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर ऋषि पाल भदाना ने अपनी स्वय रचित देशभक्ति एवं सामाजिक कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराते हुए व उसे बचाने की अपील करते हुए कहा मां और मातृभूमि में कोई अंतर नहीं होता। एक मां जहां हमें जन्म देखकर हमारा पालन पोषण करती है वही दूसरी मां हमें अन्न धन देकर बलशाली व शक्तिशाली बनती है। इसलिए इसकी सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है उन्होंने कहा जब से अपने प्यारे देश भारत में पश्चिमी सभ्यता का विस्तार हुआ है। भारतीय संस्कृति पर प्रहार हुआ है। फैशन की होड़ में जिंदगी की भाग दौड़ में इसे खोने की नहीं बचाने की जरूरत है। हमें दूसरों को नहीं पहले खुद को जगाने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह यादव एवं स्कूल स्टाफ के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि ऋषि पाल भदाना जिला सोनीपत जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मंच का संचालन अशोक यादव अध्यापक ने किया और ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर भाग लिया।

सम्मानित बच्चों में कनक खुशी करिश्मा तान्या सोनिया निशा पानी अनु कल्पना अंशदीप राजू अक्षय लक्ष्य धर्मेंद्र सौरभ आदि रहे इस अवसर पर अतिथि गण राजू ठाकुर पत्रकार मथुरा खन्ना सैनी पत्रकार लक्ष्मी नारायण यादव सौरभ व लक्ष्मण सिंह धर्मेंद्र पत्रकार सहित अरविंद चौधरी संजू शर्मा सुधांशु सुधा शर्मा बिजेंद्र यादव सुमन देवी प्रभा लक्ष्मी देवी एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़