Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीमार मां ने पानी मांगा तो बेटे ने अनसुना कर दिया, फिर डांट लगाई तो नदी में मार दिया छलांग, फिर पढ़िए क्या हुआ?

13 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

बरेलीः नवाबगंज के गांव खंजनपुर में एक किशोर की बीमार मां ने उससे पीने के लिए पानी मांगा तो किशोर ने अनसुना कर दिया। किशोर के अनसुनी करने पर मां ने उसे डांट दिया। इससे नाराज किशोर ने नगर में चल रही रामलीला मेले के निकट बह रही पनघैली नदी में बुधवार देर शाम छलांग लगा दी। किशोर को नदी में छलांग लगाते देख नदी के पुल पर भीड़ जुटने लगी तो कुछ लोगों ने किशोर को बचाने को नदी में छलांग भी लगाई पर किशोर का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस भी किशोर की तलाश करा रही है।

शिवम का देर शाम तक कोई पता नही चला

खंजनपुर के मुरारी लाल के पुत्र शिवम से उसकी मां ने पीने के लिए पानी मांगा तो उसने मां की बात नहीं सुनी। बेटे द्वारा बात को अनसुना करते देख मां ने उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर उसने रामलीला मेले के पास बह रही पनघैली नदी के पुल के पास साइकिल खड़ी करके नदी में कूद गया। शिवम को नदी में कूदता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने बचाने के लिए छलांग लगाई पर शिवम का देर शाम तक कोई पता नही चला।

मौके पर पहुंची पुलिस तलाश में जुटी

सूचना पर एसएचओ नवाबगंज राजीव कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शिवम की तलाश के प्रयास शुरू किए। एसएचओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शिवम की मां ने उसे डॉट दिया था जिसके बाद वह नदी में कूद गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़