चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा: गोंडा में बैंक के बाहर एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। परिवार ने आरोप लगाया कि लोन स्वीकृत नहीं होने के कारण उसने बुधवार को आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि पच्चीस वर्षीय दिव्यराज पांडेय 70 प्रतिशत झुलस गया और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है। पांडेय का दोस्त प्रदीप भी इस दौरान झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इटियाथोक थानाक्षेत्र के सरहरा पांडेय पुरवा निवासी दिव्यराज पांडेय ने शहर कोतवाली क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उन्होंने बताया कि उसे बचाने की कोशिश में उसका दोस्त प्रदीप भी झुलस गया। उन्होंने बताया कि दोनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार दिव्यराज करीब 70 फीसद तक झुलस गया और उसकी हालत नाजुक है। इसे बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।
दिव्यराज पांडेय के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसने एक आरओ वाटर प्लांट शुरू करने को लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक अधिकारी उसका लोन मंजूर नहीं कर रहे थे, जिसके कारण उसने यह कठोर कदम उठाया। हालांकि एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञान प्रकाश ने पांडेय के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया। ज्ञान प्रकाश ने जारी बयान में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने किसी अनजान व्यक्ति ने गैर कानूनी कृत्य करने का प्रयास किया है, उसका बैंक में लोन से संबंधित कोई प्रकरण नहीं है।
इस बीच, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उन्होंने पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."