Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 5:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वोट के बहाने लोगों की सहानुभूति बटोर रहे अखिलेश ने जमकर लगाई सत्तारूढ़ सरकार को लताड

28 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को दवा कारोबारी और मृतक किसान के परिवारों से मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सरकार का बुलडोजर खराब हो गया हो, सरकार के बुलडोजर में डीजल-पेट्रोल खत्म हो गया हो, ड्राइवर बुलडोजर छोड़कर भाग गया हो, यदि बुलडोजर कहीं बिजी हो, तो किराय पर ले लो। पुलिस पता नहीं लगा पा रही हो कि (आरोपियों का) घर कहां है, तो चलो हम बताते हैं कि घर कहां है। मैनपुरी में कहां पर उनका घर है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने देखा है कि कहीं छोटा मामला भी हुआ होगा तो उसको बुलडोजर डराने के लिए भेज दिया। पुलिस से डराया-धमकाया गया होगा, झूठे मुकदमे लगे होंगे। लेकिन इस मामले में आरोपी बीजेपी के नेता हैं, इसलिए पुलिस उन्हे छू भी नहीं रही है। अखिलेश यादव मंगलवार को यादव महासभा में शामिल होने के लिए कानपुर आए थे। इस दौरान उन्होने दवा कारोबारी अमोलदीप सिंह भाटिया और मृतक किसान बाबू सिंह के परिवार से मुलाकात की है।

अखिलेश यादव ने सुसाइड नोट दिखाते हुए कहा कि इस सुसाइड नोट में किसान सब कुछ लिखकर गया है। जिसमें उसने बताया है कि उसके साथ क्या हुआ, और उसको कौन न्याय दे सकता है। इसके साथ वो चेक भी हैं, जो बीजेपी नेता ने किसान बाबू सिंह को दिए थे। भरोसा दिलाया गया है कि यह जमीन साढ़े 6 करोड़ में ली जा रही है। बीजेपी के नेता सीधे-साधे लोगों को धोखा दे रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी के नेता उन्हे बचा भी रहे हैं। सरकार की जानकारी में सब कुछ है।

उन्होने बीजेपी को सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी बताया है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि यूपी में सबसे बड़ा भूमाफिया का नेटवर्क चल रहा है। तलाबों पर कब्जा, अवैध निमार्ण यह सब बीजेपी के नेता और उनके समर्थक करा रहे हैं। दवा कारोबारी सिख समाज से आते हैं, उनपर हमला करने वाला भी बीजेपी नेता है। उस बीजेपी नेता को भी बचाने का काम बीजेपी के नेता ही कर रहे हैं। सरकार को दोनों परिवारों की मदद करनी चाहिए। सपा दोनों परिवारों की मदद करेगी।

यदि सिख पर हमला हुआ है, तो यह कहेंगे कि यह खालिस्तानी है। वहीं, किसान का परिवार यादव है। सबसे ज्यादा जातिवाद है, तो बीजेपी में है। देवरिया से लेकर कानपुर और अन्य जिलों में लूट, खसोट और भ्रष्टचार चल रहा है। इससे बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा। ये लोग नारा देते थे कि सबका साथ सबका विकास, यह सबके साथ धोखा है।

रेप के मामले में सिपाही अरेस्ट

कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे हैं हेड कांस्टेबल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिपाही मूल रूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है। सिपाही कानपुर कमिश्नररेट के कल्याणपुर थाने में तैनात था। आरोपी सिपाही बीते 3 महीने से गैर हाजिर चल रहा था।

सिपाही हरेंद्र कुमार की 1 साल पहले एक युवती से दोस्ती हुई थी। सिपाही ने युवती से खुद को अनमैरिड बताया था। इसके साथ ही उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। हरेंद्र ने बातचीत के बहाने युवती को आगरा के एक होटल में बुलाया था, और उसके साथ वहां पर दुष्कर्म किया था। इसके बाद शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। युवती ने हरेंद्र पर जब शादी का दबाव बनाया, तो आरोपित सिपाही शादी से मुकर गया। पीड़िता ने सिपाही के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़