Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आयुष्मान कार्ड से देश के नामी चिकित्सालयों में होगा निःशुल्क इलाज

36 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया,भाटपाररानी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व मदन मोहन मालवीय संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत सभी को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होंगी।देश के किसी भी बड़े चिकित्सालय में भर्ती होकर पूरी तरह निःशुल्क सेवा ले सकते हैं। यह स्वास्थ्य सेवा योजना वास्तव में उन लोगों के लिए वरदान है। जिनका जीवन मजदूरी पर आश्रित हैं। गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना संजीवनी सिद्ध हो रही है।जिनके पास पैसा नहीं है। वे अपनी बड़ी बीमारियों का इलाज निःशुल्क करा सकेंगे।

उक्त बाते श्री सिंह रविवार को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वाधान में आयोजित आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया गया हैं।इस मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया है। इस मिशन के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपना उत्तम उपचार करवा पाएंगे।

देश के नागरिक जब चाहे जहां चाहे इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। चिकित्सा प्रभारी डॉ इमाम हुसैन सिद्दीकी ने आगंतुक अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ अमित, डॉ आबिद अली, डॉ संजय, रतिनाथ तिवारी, मनीष उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष पटेल, आनंद पियूष उपाध्याय, अशोक तिवारी, सत्येंद्र यादव, हृदयानंद तिवारी ,टाइगर यादव, तारकेश्वर पांडेय ,रामसनेही कुशवाहा, दीनबंधु साहनी आदि लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़