Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 9:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

परीक्षणोपरान्त कुल 34 दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र किया गया जारी

33 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया । राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में ज्ञानेन्द्र सिंह ,जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से निर्गत करने हेतु बी0आर0सी0 देवरिया सदर, में मेडिकल ,एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।

आयोजित कैंप में डॉक्टर सतिराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 शुभलाल शाह ऑर्थोपेडिक सर्जन, डाॅ बृज नारायण नेत्र सर्जन, डाॅ नरेन्द्र कुमार नवीन ,बाल रोग विशेषज्ञ, डाॅ दिव्य दीपक श्रीवास्तव, मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा कैंप में कुल 84 दिव्यांग बच्चों के परीक्षणोपरान्त कुल 34 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमे दृष्टिबाधा के 03 मंदबुद्धि के 16, अस्थि दिव्यांगता के 09 एवं सी0पी0 के 06 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार जनपद में कुल 17 कैंपों का आयोजन माह जुलाई 2023 से माह सितम्बर, 2023 के मध्य आयोजन किया गया, जिसमें आज बी0आर0सी0 देवरिया सदर में किया गया।

मेडिकल एसेसमेंट कैंप में स्पेशल एजुकेटर राजा राम दूबे, मनोज श्रीवास्तव, शिखा, सुषमा, संगीता दीक्षित , नीलम भारती एवं आभा सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, देवरिया सदर विजय पाल नारायण त्रिपाठीएवं बी0आर0सी0 कर्मचारियों के द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़