Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

परिवर्तन यात्रा सभा में भाजपा नेताओं ने बोला सरकार पर हल्ला

40 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. भाजपा परिवर्तन यात्रा के दौरान उनियारा में हुई सभा में भाजपा की केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवम राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोद और उनकी सरकार को जम कर कोसा.

सभा के प्रारंभ से ही वक्ता सरकार पर आक्रामक नजर आए.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोद को अब तक का सबसे बड़ा भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार को बड़ावा देने वाली सरकार है. इन लोगों ने हर परीक्षा का पेपर आऊट करवा कर युवाओं के साथ छलावा किया है. अब युवा इन को दुबारा सत्ता में नहीं आने देगा वो इनकी नीतियों को समझ चुका है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की राजस्थान में बेटियां सुरक्षित नहीं है उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको सभा करने की तो फुरसत है पर उस गर्भवती महिला से मिलने जाने की फुर्सत नहीं है जिसके साथ अमानवीय व्यवहार हुवा. उन्होंने राहुल गांधी के गीता पड़ने वाले वक्तव्य पर वाक प्रहार करते हुए कहा कि गीता तो 5 वर्ष बालक भी पड़ सकता है.

कार्यक्रम में पूर्वमंत्री और यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी,सांसद सुखवीर सिंह जोनपुरिया,जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना,पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर,पूर्व जिला अध्यक्ष शंकरलाल ठाडा,विष्णु शर्मा, बिरधी चंद गुर्जर भी उपस्थित रहे.मंच पर जिला प्रमुख सरोज बंसल और अन्य महिला नेताओं का नहीं होना भी चर्चा का विषय रहा.सभा समापन पर महिला मोर्चा की सदस्य, जुली शर्मा ,ममता शर्मा, मोनिका जैन सभा के समापन के बाद “जो राम को लाए है, हम उनको लायेगे ” जैसे गीतों पर नृत्य करती भी नजर आई.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़