Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

बहू पसंद नहीं थी तो सास ने सुपारी देकर करा दी हत्या ; बेटे ने की थी अपनी मर्जी से शादी

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

सिद्धार्थ, ग्रेटर नोएडा: थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव की बृज विहार कालोनी में 5 सितंबर को बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी थी। सेंट्रल नोएडा डीसीपी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 72 घंटे में शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, सास अपनी बहु से खुश नहीं थी। अपनी सहमति के बिना बेटे के शादी करने से नाराज होकर एक लाख रुपये की सुपारी देकर बहु सोनी की हत्या करा दी।

ग्रेनो वेस्ट के तिगरी में रहने वाली गीता देवी ने इस काम को अंजाम देने के लिए दो बदमाशों को 50 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतका की सास गीता देवी और इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। इनकी पहचान उमेश उर्फ कल्लू (24) और सचिन (28) है। हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और बाइक बरामद कर ली गई है। इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई। खुलासा करने के लिए एक टीम फरीदाबाद और दूसरी टीम को बिहार भेजा गया था।

छपरौला की बृज विहार कॉलोनी में बिहार निवासी सोनी (30) पति मौसम कुमार (27), बेटी (11) और भाई पीयूष (23) के साथ रहती थी। सोनी का पति मौसम कुमार नोएडा आरटीओ ऑफिस में ब्रोकर है। 5 सितंबर को बाइक सवार दो युवक सोनी के घर में घुसे और उनसे कहा कि अपने पति से बात करा दो। दोनों बदमाशों ने मौसम कुमार से बात करने के बाद कॉल काट दिया और सोनी को 3 गोली मार दीं। गोली की आवाज सुनकर अपने कमरे से पीयूष बाहर निकल कर आया, तब तक दोनों बदमाश मौके से भाग गए थे।

बहु के मरने पर सास ने रोने का किया नाटक

पुलिस ने बताया कि आरोपी सास गीता देवी जख्मी बहु को देखने अस्पताल पहुंच गई थी। वहां डॉक्टरों के सोनी को मृत घोषित करने पर गीता देवी बहुत रोई थी। ऐसे में पुलिस तक को नहीं पता था कि हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता गीता देवी है। इस हत्याकांड से करीब एक महीने पहले गीता देवी ने अपने बेटे-बहू की शिकायत बादलपुर कोतवाली की औद्योगिक चौकी में की थी।

एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए बादलपुर थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुठभेड़ में चिपियान खुर्द के सचिन और पुराना हैबतपुर के उमेश को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने एक गोली महिला के सिर में, दूसरी गर्दन और तीसरी गोली पेट में मारी थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस वारदात को सोनी की सास (मौसम कुमार की मां) गीता देवी के कहने पर अंजाम दिया है। गीता देवी ने कहा कि मुझे बहु पसंद नहीं थी। मेरा बेटा अपनी पूरी सैलरी पत्नी को देता था, उसने बिना मेरी सहमति के सोनी से शादी की थी। यह रिश्ता मुझे मंजूर नहीं था, इसलिए मैंने हत्या करा दी।

बिहार से दूसरे पति को पूछताछ के लिए बुलाया

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि बिहार में सोनी का पहला पति रहता है। सोनी ने उसे छोड़कर मौसम कुमार से शादी कर ली थी। सोनी की पहले पति से 11 साल की बेटी भी है, जो उसी के पास रहती थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए सोनी के पहले पति विनोद ठाकुर को बुलाया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में मौसम ने बताया कि पत्नी सोनी को पहला पति विनोद मारता-पीटता था। इससे परेशान होकर उसने विनोद को छोड़ दिया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़