Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिना सूचना दिए रहे छुट्टी पर मास्साब और वापस आकर पूरी तनख्वाह भी उठा ली, सिर चकरा गया अधिकारियों का

35 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

धौलपुर। शिक्षा विभाग में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक के विभाग को बिना सूचना दिए ही अवकाश लेने और फिर 30 दिन की छुट्टी काट वापस पहुंचने पर मामला प्रकाश में आने पर उक्त बाबू को सरमथुरा सीबीईओ ने नोटिस देकर कार्यमुक्त कर दिया। बाबू भोजेन्द्र ने उक्त नोटिस में काटछांट करके अनुपस्थित को उपस्थित दिखा दिया। इसकी जांच हुई, जिसके बाद बाबू को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मढ़ा कांकौली सैंपऊ भेज दिया। मामला सुर्खियों में आने पर अब शिक्षा विभाग के हाथ-पैर फूले हुए हैं। अब बाबू के कारनामों की जांच के लिए कागजात जुटाए जा रहे हैं।

गौरतलब रहे कि सीबीईओ कार्यालय में तैनात बाबू भोजेन्द्र सिंह ने विभाग को बिना सूचना दिए ही 10 जुलाई से 9 अगस्त तक अवकाश पर रहे। अवकाश पर रहने के दौरान कई बार विभागीय कर्मचारियों ने इनसे संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। गत 10 अगस्त को यह वापस लौटे तो विभाग ने इन्हें राजकीय विद्यालय मढ़ा कांकौली में तैनात कर दिया। जहां पर ये कार्य पर है। लेकिन बाबू ने 30 दिन की बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने के बावजूद नोटिस दिया तो बाबू ने उसमें काटछांट कर उपस्थित कर दिया। बाबू की कथित कारस्तानी से मामला पकड़ा गया। जिसके जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू कर दी। बाबू ने अवकाश पर रहने के बाद भी जुलाई का वेतन उठा लिया। अब विभाग ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है। बाबू के कारनामे सामने आने पर शिक्षा विभाग ने टीम गठित की। अब टीम अभिलेखों की जांच करने के लिए तीन स्थानों से कागजात एकत्रित करेगी। जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में विभाग को सौंपने की संभावना है। इस टीम दो सदस्य होंग।

प्रारंभिक जांच करने पहुंंची टीम

शिक्षा विभाग में तैनात बाबू भोजेन्द्र सिंह ने कागज में काटछांट करके उपस्थित की दूसरी प्रतिलिपि तो तैयार कर ली। बाबू ने काफी मेहनत करके ये काम किया। लेकिन इनकी मेहनत रंग न ला पाई। इनके लिए विभाग ने प्रारंभिक जांच करने के लिए दो सदस्ययी टीम को लगाया है। जो बाबू की ओर से विभाग में फर्जी कागजात लगाकर उपस्थित दशाई है, उसकी जांच करेगी। इसके लिए टीम विभागों से जानकारी जुटा रहा है।

जांच रुकवाने लगाई सिफारिशें

बाबू भोजेन्द्र की चर्चा विभाग में सुर्खियों में है। खास बात ये है कि यह स्थायी नहीं हुए हैं। इस दौरान करीब तीन-चार विभागों में नौकरी कर आए। इनके कारनामों की जानकारी होने पर अब शिक्षा विभाग ने जांच बैठाई है। सूत्रों के अनुसार जांच न हो इसके लिए इन्होंने कई लोगों से सिफारिशें भी लगवाई।

कनिष्ठ सहायक ने जो हेराफेरी की है, उसकी जांच चल रही है। डीईओ को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई करें। टीम को भी लगा दिया है। जल्द ही टीम रिपोर्ट सौंपेगी।

– कृष्णा कुमारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, धौलपुर

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़