Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवा नही हो भ्रमित नियत तिथियों पर ही होंगे MGP साक्षात्कार; उपखंड अधिकारी उनियारा ने किया शंका समाधान 

74 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा गांधी के जीवन दर्शन और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए महात्मा गांधी प्रेरक पद पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जा रही है जिसे उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 4 सितंबर को अग्रिम आदेशों तक रोका गया था.

इस विषय में उनियारा उपखंड अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेरक साक्षात्कार का ग्राम पंचायत के अनुसार पुन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जो कि निम्न प्रकार रहेगा

6 सितंबर आमली ,बिलोता, चोरू
8 सितंबर उखलाना, सुथड़ा,सुरेली, सोप, शिवराजपुरा,रूपवास,रूपपुरा,रिजोदा,बनेठा,
9 सितंबर रानीपुरा, फुलेता , पायगा, पाटोली, पलाई, पचाला, मो.गड़, मोहम्मदपुरा,
11 सितंबर मंडावरा, कुंडेर, ककोड़, खोलिया, खेलानिया, खातोली , ककोड़, कचरावता, झुंडवा, हेदरीपुरा
12 सितंबर को गोठड़ा, डिकोलिया, देवली, बोसरिया, बिलासपुर, बालीथल, अलीगढ़ के अभियार्थियो को बुलाया गया है इसके लिए उन्हें व्हाट्स अप और फोन के माध्यम से भी सुचित किया जा रहा है.

सभी निर्धारित दिन एवम समय पर ही आएं.
नगरपालिका क्षेत्र के लिए चयन प्रकिया में उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार परिवर्तन किया गया है इस लिए 6 सितंबर को होने वाला साक्षात्कार अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जा रहा हे. नई तिथि निर्देश मिलने पर जारी कर दी जायेगी इसके लिए समाचार पत्र और कार्यालय का सुचना पट्ट देखते रहे.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़