Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:08 am

पलक झपकते ही गायब करते हैं बाइक ये पहलवान गैंग के शातिर लुटेरे

74 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। गैंग का पर्दाफाश कर सरगना पहलवान सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 1 मोटर साइकिल तथा अन्य 17 मोटर साइकिल निशादेही से बरामद हुई है।

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने रविवार को लोकल इंटेलिजेन्स, बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर 2 शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। शातिरों की पहचान सुरेन्द्र उर्फ पहलवान और कपिल के रूप में हुई है।

इसको पीपल वाले गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी 1 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अन्य 17 मोटर साइकिलों को सिग्मा 2 में खण्डर पड़े प्लाट से निशादेही के उपरान्त बरामद किया गया है।

यह गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बुलन्दशहर में सक्रिय है। अभियुक्तगण खासकर स्पलेण्डर मोटर साइकिल को निशाना बनाकर रेकी करके चोरी कर, चोरी की गयी मोटर साइकिलों को मन माफिक नम्बर प्लेट लगाकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने आगे बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा कई जगहों से लगभग दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के इकबाल किया है। बरामद 18 मोटर साइकिलों में से 9 मोटर साइकिलों की चोरी के सम्बन्ध में चोरी के स्थान की जानकारी की जा चुकी है। शेष 9 बाइक किस स्थान से चोरी की गयी हैं, इसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त अनिल उर्फ मल्ला मौके से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."