अभय तिवारी की रिपोर्ट
आजमगढ़। आजमगढ़ शहर से सटे बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कॉलेज गोधपुर- किशुनदासपुर के प्रांगण में छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी इंटर कॉलेज किशुनदासपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व वर्तमान प्रबंधक श्री प्रभुनाथ राय व कॉलेज के प्रबंधक श्री संजय कुमार राय जी के कर-कमलों से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। जहां प्रभुनाथ राय व प्रबंधक संजय कुमार राय ने अपने हाथों से लगभग 150 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान किया।
बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कॉलेज के प्रबंधक संजय कुमार राय ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप से सक्षम हो। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
श्री संजय राय ने कहा कि आज के इस युग में टैबलेट हर छात्र के लिए लाभकारी है, उन्होंने बच्चों से कहा की जो स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं इसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। इसका दुरुपयोग ना करें।
श्री राय ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रवक्ता जयदीप शाही, उज्जवल पाठक, लोकप्रिय एंकर अभय तिवारी, धर्मेंद्र यादव, साधना पाठक, प्रकाश, रविदास, सीमा चौरसिया, रमाकांत यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."