इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भाटपार रानी के अलावलपुर निवासी विजयप्रकाश मिश्र के सुपुत्र आदित्य प्रकाश मिश्र को कल देर रात्रि मुंबई में आयोजित “मातृभूमि भूषण सम्मान समारोह, 2023” में “साहित्य भूषण सम्मान” से सम्मानित किया गया।
नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने बताया की आदित्य मिश्र की शिक्षा एमीटी लखनऊ से एल एल एम (प्रथम वर्ष) की चल रही है और ‘पूरब :मेरा काव्य संग्रह’ किताब के लेखन सहित उनके तमाम लेख राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में प्रकाशित किए जा चुके हैं जिनमें आउटलुक पत्रिका के शहरनामा संस्करण में ‘देवभूमि देवरिया’ पर लिखे निबंध को राष्ट्रीय पटल पर सराहा गया।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी,लाइब्रेरी वाला के संस्थापक प्रशांत तिवारी,बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था के संचालक रजत मिश्र, अभिषेक चौबे,अनुराग पांडेय, सुरज गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, विपुल पांडेय, राकेश यादव, अनुज यादव, हिमांशु तिवारी, आदर्श तिवारी आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."