प्रेमशंकर झा की रिपोर्ट
दरभंगा : कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दरभंगा के भक्तवंशी झा (Darbhanga Youth Arrested) को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वो पाकिस्तान की एक लड़की के प्रेमजाल (Pakistan Girl Love Affair) में ऐसा फंसा कि देश के सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और वीडियो दुश्मनों को भेज दिया। उसकी यह हरकत जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
भक्त वंशी झा ने अपने नाम से फेसबुक पर 16 अकाउंट बना रखा है। इतना ही नही सभी अकाउंट में सिर्फ महिलाएं ही उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हैं।
आरोपी का नाम है भक्तवंशी झा
बताया जा रहा कि भक्तवंशी झा इतना शातिर है कि उसने सभी अकाउंट में नाम के सिवा और कोई जानकारी नहीं दे रखी है। उन सभी अकाउंट्स में न तो उसने अपना कोई पता दिया है। न ही शैक्षणिक योग्यता की कोई जानकारी दी है। दो अकाउंट में उसने अपनी दो तस्वीर अपलोड कर रखा है। जिस अकाउंट में उसने तस्वीर डाली उसमें से एक में वो दिल्ली और दूसरे में कोलकाता का होने की जानकारी दी है।
कोलकाता एसटीएफ ने ऐसे आरोपी को पकड़ा
बताया जा रहा कि सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने काफी जांच के बाद भक्त वंशी झा तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। फेसबुक पर शेयर की गई उसकी दोनों तस्वीर और गिरफ्तारी के बाद कोलकाता एसटीएफ की ओर से जारी तस्वीर एक पाई गई। इस कारण भक्त वंशी झा की मुश्किलें बढ़ गईं।
बताया जाता है कि भक्त वंशी झा दिल्ली की एक कुरियर कंपनी में काम किया करता था। फेसबुक पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंट आरुषि नाम की युवती ने उसे हनीट्रैप में फंसाया। इसी के बाद उसने देश की खुफिया सूचनाएं उसे मुहैया कराईं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."