Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:11 am

स्कूल-मंदिर के पास से शराब ठेका हटवाये जाने की मांग उठाई ग्रामीणों ने

80 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट

उरई(जालौन)। गांव के अंदर स्कूल-मंदिर के पास से शराब का ठेका हटवाये जाने की मांग को लेकर नदीगांव विकास खंड के ग्राम महेशपुरा निवासी ग्राम प्रधान रामप्रकाश, दिनेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, आलोक सिंह, बृजेश कुमार, शराफत खां, रमाकांत, अशोक कुमार, प्रमोद, कमलेश कुमार, जनक सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गांव के अंदर शराब का ठेका है। उसके पास में मंदिर है, जिसकी बजह से मंदिर आने जाने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि उसी के बगल में नल भी लगा है। जिससे पानी भरने में भी परेशानी होती है। शराब के ठेके पर गांव तथा बाहर के लोग भी जमा रहते है जिसकी बजह से महिलाओं तथा पुरुषों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने स्कूल-मंदिर के पास से शराब का ठेका हटवाये जाने की मांग प्रशासन से उठाई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."