अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेड़ी अब पूर्ण तहसील बन गया, मस्तूरी क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों और मस्तूरी एसडीएम बजरंग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी,तहसीलदार अभिषेक राठौर, नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे, अप्रतिम पांडे, एवं राजस्व विभाग के टीम के उपस्थिति में, सीएम के हाथों वर्चुअल शुभारंभ के साथ आज पचपेड़ी को तहसील का उपहार मिला है।
पचपेड़ी को तहसील बनने पर व्यापारी संघ पचपेड़ी,और मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित क्षेत्र वासियों में भारी हर्ष और उल्लास और उमंग दिखाई दिया। सभी ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
पचपेड़ी तहसील में तीन राजस्व निरीक्षक मंडल 24 पटवारी हल्का 68 ग्राम 48 ग्राम पंचायत 113403 कुल खसरा कुल खातों की संख्या 39332है।
ग्राम पंचायत पचपेड़ी में स्थित राजीव युवा केंद्र भवन पर वैकल्पिक व्यवस्था को देखते हुए अभी उसी में नई तहसील का शुभारंभ हुआ, जिसका आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल उद्घाटन किया।
विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रेमचंद जायसी, जनपद सभापति दामोदर कांत, ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय, जयंत मनहर,अशोक रजवाल,सुखराम खुंटे, सुरेश खटकर,विजय नामदेव,कमल डहरिया की उपस्थिति में भवन का शुभारंभ फुल माला फिता काटकर किया गया।
यह बिलासपुर जिले की 12 वीं तहसील होगी जिसका कुल क्षेत्रफल 29974.312 हेक्टेयर है। इसी तरह से नवनिर्मित तहसील में कुल 1,13,409 खसरे होंगे।
मस्तूरी तहसील से अलग होकर बनाई गई , नई तहसील बनने के बाद मस्तूरी के दूर दराज के ऐसे इलाके जो पचपेड़ी के आसपास हैं उन्हें अपने जरूरी काम निपटाने में अब सहुलियत होगी।
इस नई – तहसील में खातों की कुल संख्या 39332 है। सिंचित क्षेत्र 16859 हेक्टेयर तो असिंचित क्षेत्र 14025 हेक्टेयर है। तहसील की कुल जनसंख्या 1,24,727 है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."