Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण

72 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा एवम श्रीरैनाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय सलेमपुर के संयुक्त तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने अमर शहीदों को याद करते हुए युवाओं को वृक्षारोपण के लिए सहभागी बनने पर बल दिया व कर्तव्यपालन का प्रण लिया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण में स्वच्छ व सुदंर बनाने के लिए आप सभी आगे आए। वृक्ष हमें प्राणवायु देते है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगावे। पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक हैं। इनके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। पर्यावरण संतुलन के लिए इनका होना बेहद अनिवार्य है।

पेड़ न केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी सुंदर बनाते हैं। तपती धूप में यह मनुष्य को छाया प्रदान कर उसे गर्मियों से बचाने में मदद करती हैं।

महाविद्यालय के प्रगतिशील प्रबंधक पं. दीनदयाल मिश्र ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर रमेशचंद्र मिश्र,इंद्रदेव पाण्डेय,गौतम कुमार,केपी यादव,अजय दूबे वत्स,अवधेश यादव,अमरनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़