राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई। इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी का ग्यारहवा अधिष्ठापन समारोह शंकर बैंकेट हॉल में गुआ। कानपुर से आई इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की पीडीसी डॉ.नवीन मोहिनी निगम व डिस्ट्रिक्ट एडिटर आरती मेहरोत्रा की मौजूदगी में कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें उरई कल्याणी की अध्यक्षा सुधा पाल को फिर से वर्ष 2023 24 के लिए इनरव्हील कॉलर पहनाकर क्लब प्रेजिडेंट चुना गया। उनकी नवनिर्वाचित टीम को पिन पहनाकर दायित्व प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सेक्रेटरी अपराजिता लोधी ने गणेश वंदना के साथ रिपोर्ट प्रस्तुति की। ऊषा सेठ ने इनरव्हील प्रार्थना कराई।
स्वागत गीत अरुणा सक्सेना ने प्रस्तुत किया। गौरी नायक ने योगासन की प्रस्तुति की। प्रेजिडेंट सुधा पाल ने नए सत्र के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला और आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस दौरान कॉलेज जाने वाली ग्रामीण छात्रा को एक नई साइकिल प्रदान दी।
मुख्य अतिथि ड़ॉ मोहिनी निगम ने इनरव्हील के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे होने की सबको बधाई दी। महिलाओं के इस विश्वव्यापी संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। गेस्ट ऑफ ऑनर डिस्ट्रिक्ट एडिटर आरती मेहरोत्रा ने क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए प्रेजिडेंट और उनकी टीम को बधाई दी।उन्होंने अरुणा सक्सेना को उनके उत्कृष्ट कार्यो से क्लब को आगे बढ़ाने के उनके प्रयत्न की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। नीता अग्निहोत्री ने भी सभी की सराहना की।
अडॉप्टेड गर्ल मुस्कान की पढ़ाई में क्लब द्वारा दी गई मदद की भी सराहना की। सुधा पाल ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह दिया। क्लब के अवार्ड भी वितरित किए। संचालन जॉइंट सेक्रेटरी वंदना श्रीवास्तव ने किया। चार्टर प्रेजिडेंट नीलम श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान गोल्डन कल्याणी की प्रेजिडेंट कल्पना कांकने, सेक्रेटरी संगीता द्विवेदी, नीलम श्रीवास्तव,सुमन गिरहोत्रा, प्रीति गुप्ता, साक्षी महेश्वरी, ऊषा निरंजन, मनीषा दिवेदी, सविता चतुर्वेदी, सुधा लोधी, जया श्रीवास्तव, शिखा सक्सेना, एसडी चौहान आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."