इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपाररानी। महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ के द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को विषय के ज्ञान के साथ-साथ अंतर विषय ज्ञान प्रदान करने हेतु मालवीय विचार श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित व्याख्यान माला में आज के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कौस्तुभ नारायण मिश्र आचार्य भूगोल विभाग बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर ने स्पेस पलूशन विषय पर अपना व्याख्यान दिया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के ओरियंटेशन के संदर्भ में शुरू किया गया ।
उन्होंने नए छात्रों को अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए दिल और दिमाग का सहचर अनिवार्य है परंतु तेजी से बदलती हुई दुनिया में तकनीकी के अत्यधिक प्रयोग के कारण आज की पीढ़ी में धैर्य तथा वैज्ञानिक पद्धति से तर्क करने का सर्वथा अभाव देखा जा रहा है।
प्रोफेसर मिश्र ने कहा कि तकनीकी का प्रयोग सावधानीपूर्वक नहीं किया गया तो इसका दुष्परिणाम सभी को भुगतना पड़ेगा। युवाओं के संपूर्ण विकास के लिए बहु विषयक शिक्षक पद्धतियों की आवश्यकता है। जिसका समावेश नई शिक्षा नीति में किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने किया। प्राचार्य द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। आधुनिक शिक्षा के चुनौतियां एवं उसके निदान पर उन्होंने विस्तार पूर्वक अपना पक्ष रखा।
कार्यक्रम का संचालन रामअवतार बर्मा ने किया। कार्यक्रम में आइक्यूएसी के संयोजक प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला, महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, डॉ रणजीत सिंह, डॉ महेंद्र कुमार मिश्र, डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र, डॉक्टर अजय कुमार सिंह, शिवप्रसाद, प्रवीण शाही के साथ महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की नए छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."