Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी का नमन वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ

97 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन बेला में नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशन में जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में 09 अगस्त से 30 अगस्त 2023 के मध्य चलाएं जा रहे मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी का नमन वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को विकास खण्ड लार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडीहा परशुराम में केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय व स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल अध्यक्ष जगजितन कन्नौजिया के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम हमारे युवाओं को राष्ट्रवादी मूल्यों एवं भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के महानायको के अमर बलिदानों के प्रति सजग बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित युवाओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रतिपादित “अमृत काल के पंचप्रण” का संकल्प युवाओं ने लिया।

बरडीहा दल के शहीद कैप्टन डॉ0 अंशुमान सिंह के परिवार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय के द्वारा पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया।

शहीद परिवार के सदस्यों में उर्मिला देवी, शांति देवी, हरिप्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, केशव सिंह, शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति रही।

उक्त अवसर पर उत्सव सिंह, सोनू कुमार, सत्यम सिंह, शुभम सिंह, अमन शर्मा, अरुण कुशवाहा, पवन शाह, पिंटू गोंड, विकास गोंड, रणजीत कन्नौजिया, समेत युवा मंडल पदाधिकारियों व सदस्यो की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़