दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुरः यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीते रविवार देर रात बेटे ने मां को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला। हत्या की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। मां को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित राजीव नगर निवासी मुन्नी देवी (55) के पति अमर पाल का छह साल पहले निधन हो गया था। मुन्नी देवी के तीन बेटे विजय, अजय राजीव हैं, और बेटी लता की शादी हो चुकी है। विजय अपना परिवार लेकर अलग रहता है। जबकि मुन्नी देवी बेटे अजय, बहु रोशनी और छोटे बेटे राजीव के साथ रहती थीं। अजय की तीन साल पहले रोशनी से शादी हुई थी। जानकारी के मुताबिक मुन्नी देवी और अजय की पत्नी रोशनी के बीच आएदिन झगड़ा होता रहता था।
लोहे की रॉड से हमला
अजय की पत्नी रोशनी ने छह महीने पहले बेटे को जन्म दिया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक सास और बहु के बीच रोजाना किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। रविवार को भी परिवार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी बीच अजय ने मां मुन्नीदेवी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मुन्नीदेवी घर से बाहर की तरफ जान बचाने के लिए भागने लगी, लेकिन गेट के पास गिर पड़ीं, और उनकी मौत हो गई।
पति-पत्नी से पुलिस कर रही पूछताछ
एडीसीपी अंकिता शर्मा के मुताबिक राजीव नगर क्षेत्र में एक 55 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मिली थी।
स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शुरूआती जांच में पता चला है कि गृह कलेश की वजह से मृतका के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मृतका के बेटे अजय शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."