हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर सीपत। वार्ड क्रमांक 58 रानी दुर्गावती नगर खमतराई मुरूम खदान के दुकालहीन बड़ा के सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है कीचड़ से पूरा भरा हुआ इस सड़क के कारण कई कई दिनों तक बच्चे स्कूल नहीं जा पाते मजदूर लोग काम पर नहीं जा पाते बहुत ही परेशानी में है यहां के लोग पर ध्यान देने वाला कोई नहीं कई वर्षों से इस सड़क को बनवाने के लिए मोहल्ले के लोग हर सरकारी दफ्तरों का दरवाजा खटखटा चुके हैं पर आज तक किसी ने सुनवाई नहीं की ना किसी ने इसे पलट कर देखा काफी परेशानी में गुजर-बसर कर रहे मोहल्ले के लोग पार्षद को कई बार बोल चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं निगम के लोग 1 साल पहले आकर देख कर जा चुके हैं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं इस मोहल्ले का ध्यान किसी को नहीं है काफी सालों से पानी के लिए परेशान मोहल्ला वासी हर एक दफ्तर के दरवाजा खटखटा ए पर किसी ने नहीं सुनी मजबूरी में आकर मोहल्ले वाले पैसा इकट्ठा करके अपने लिए पानी का व्यवस्था किए हैं क्योंकि पानी भी ना तो जीवन ही नहीं है फिर इस रोड के लिए चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है पार्षद को कहो तो कहते हैं कि नाप कर ले जा चुके हैं निगम वाले जब बजट आएगा तो बनेगा जॉन वाले कहते हैं हमने तो पूरे कागजात भेज दिए हैं पर बजट नहीं आया है पता नहीं क्या होगा इस मोहल्ले का कोई माई बाप नहीं है कोई ध्यान देने वाला नहीं है चुनाव के समय सभी को दिख जाता है कि यह मोहल्ला है यहां जानता रहते है पर जब कोई परेशानी दिक्कत से यह मोहल्ला गुजर रहा है तब किसी को दिखाई नहीं देता है कोई सुनवाई नहीं होता है
पूजा प्रजापति
सामाजिक कार्यकर्ता
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."