Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हजारों लोगों ने ऑनलाइन जमा किया था बिजली का बिल, विभाग को नहीं पता कहां गया पैसा

42 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कानपुर। बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लोगों द्वारा बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान के डेढ़ करोड़ रुपये गायब हो गए हैं। इस मामले में जब बैंक अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा किसी दूसरे अकाउंट में जमा हुआ है।

ये सुनकर केस्को के अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के अधिकारियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत से केस्को का डेढ़ करोड़ रुपया किसी और बैंक में ट्रांसफर कर दिया। केस्को के अधिशासी अभियंता आईटी सेल और वरिष्ठ लेखाधिकारी का कहना है कि बैंक के अधिकारियों ने मिलीभगत से पैसे हड़पने की मंशा के साथ ये पैसा किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है।

1731 उपभोक्ताओं ने जमा किए थे 1 करोड़ 48 लाख रुपये

केस्को के मुताबिक, 1731 बिजली उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 48 लाख रुपये जमा किए थे। मगर, बैंक यह पैसा केस्को के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया गया। जब बैंक से सवाल किया तो कोई सही जवाब नहीं मिला।

पुराने रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटा केस्को

इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस्को ने कंप्लेंट दी है। जांच चल रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले के सामने आने के बाद केस्को ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने भी शुरू कर दिए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़