Explore

Search

November 2, 2024 10:56 pm

बारिश की बूंदें झेल नहीं सका और घर में सो रहे 4 लोगों को मौत की नींद सुला गया यह लिंटर

5 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

बुलन्दशहर: बुलंदशहर में एक निर्माणाधीन मकान का लिंटर ढहने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में परिवार के सभी 12 लोग दब गए थे। सभी मृतकों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव मवाई गांव में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी के परिवार के लोगों को निकाल निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय पूरा परिवार सो रहा था। मकान की ऊपरी मंजिल पर कल ही लिंटर डाला गया था। निचले फ्लोर पर परिवार सो रहा था। रात में हुई तेज बारिश का पानी लिंटर पर जमा हो गया। ताजा लिंटर पानी का बोझ नहीं सह सका और ढह गया।

फिलहाल, सीओ समेत कई टीमें मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटीं। पुलिस का दावा, हादसे में परिवार के 4 लोग मलबे में दबे थे। एसएसपी बुलंदशहर ने जानकारी देते हुए बताया निर्माणाधीन लेंटर गिर जाने से नरसेना थाना क्षेत्र के मवई गांव में 4 की मौत हो चुकी है। सभी लोगों को निकाल लिया गया है। रेस्क्यू का काम किया जा रहा है जो मलवा मकान पर गिरा था उसको हटाया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."