इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सतराव, देवरिया : नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशन में कैच द रैन अभियान के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को विकास खण्ड भागलपुर के श्री अनंत इंटरमीडिएट कॉलेज सतराव में केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रबंधक सनी यादव ने कहा कि जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देने से युवा जल के महत्व को समझ सकेंगे।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने कैच द रेन अभियान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि बारिश के पानी का संरक्षण जहां भी संभव हो, जैसे भी संभव हो पानी को बचाने का हर संभव प्रयास करना है।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी सिंह,द्वितीय स्थान रिशु व तृतीय स्थान संजना ने प्राप्त किया।
उक्त अवसर पर अखिलेश सिंह धर्मेंद्र उपाध्याय, उमेश यादव, स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल अध्यक्ष शिवम पाण्डेय समेत अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."