Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

11 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर जबरन शादी कराने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

38 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

बांदा ।  जनपद के थाना बबेरू अंतर्गत ग्राम हरदौली का है जहाँ पर पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री अभिनंदन के निर्देशन में “अपराध” एवं “अपराधियों” के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन क्लीन” के तहत थाना बबेरू पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 331/23 धारा 363 भा0द0वि0 से संबंधित “अपहृता शाहजहां” पुत्री वाहिदशाह उम्र करीब 11 वर्ष निवासी ग्राम हरदौली, थाना बबेरु, जनपद बाँदा को दिनांक 10.07.2023 को ग्राम सिमौनी से अनवर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिमौनी, थाना- बबेरु जिला– बाँदा के घर से बरामद किया गया, जहाँ पर मौलवी मो0 हसन उर्फ हारुन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी साडासानी, थाना कमासिन, जनपद बाँदा के द्वारा नाबालिक अपहृता शाहजहां की मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त साहिल पुत्र मुन्ना निवासी साडासानी थाना कमासिन जनपद बाँदा के साथ “निकाह” की तैयारी कर रहे थे, मौके पर ही जान मोहम्मद पुत्र स्व0 पीर अली उम्र करीब 52 वर्ष, अब्दुल रसीद पुत्र स्व0 पीर अली उम्र करीब 45 वर्ष, रशीद अली पुत्र हबीब अली उम्र करीब 40 वर्ष, किसमतुल निशा पत्नी शब्बीर अली उम्र करीब 46 वर्ष निवासीगण साडासानी, थाना कमासिन, जनपद बांदा, नफीस पुत्र इसरायल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सिरसीकला, थाना खन्ना, जिला महोबा, अनवर पुत्र इस्लाम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सिमौनी, थाना बबेरु, जनपद बांदा एवं शब्बीर उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 पीर अली निवासी साडासानी, थाना कमासिन, जनपद बांदा उम्र करीब 48 वर्ष घटना में संलिप्त पाये गये व “नाबालिक अपहृता” शाहजहां के धारा 161 सीआरपीसी के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 363 / 366A / 376 ( 3 ) / 504 / 506 / 120B IPC व 5/6 “पाक्सो” एक्ट की बढोत्तरी की गई व मुकदमा उपरोक्त के षडयन्त्र मे शामिल व्यक्तियों की मुकदमा उपरोक्त मे बढोत्तरी करते हुये दिनांक 10.07.2023 को समय करीब 17.30 बजे ग्राम सिमौनी से सभी “अभियुक्तगणों” की गिरफ्तारी कर नियामानुसार वैधानिक “कार्यवाही”की जा रही है!

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. शाहिल पुत्र शब्बीर उर्फ मुन्ना उम्र करीब 19 वर्ष
2. मो 0 हसन उर्फ हारुन पुत्र अब्दुल रहमान उम्र करीब 37 वर्ष ( मौलवी )
3. जान मोहम्मद पुत्र स्व 0 पीर अली उम्र करीब 52 वर्ष
4. अब्दुल रसीद पुत्र स्व 0 पीर अली उम्र करीब 45 वर्ष
5. रशीद अली पुत्र हबीब अली उम्र करीब 40 वर्ष
6. किसमतुल निशा पत्नी शब्बीर अली उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम साडासानी थाना कमासिन जनपद बांदा
7. नफीस पुत्र इसरायल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सिरसीकला थाना खन्ना जिला महोबा
8. अनवर पुत्र इस्लाम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सिमौनी थाना बबेरु जनपद बांदा
9. शब्बीर उर्फ मुन्ना पुत्र स्व 0 पीर अली निवासी साडासानी थाना कमासिन जनपद बांदा उम्र करीब 48 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 331/23 धारा 363 / 366A / 376 ( 3 ) / 504 / 506 / 120B IPC व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना बबेरु, जनपद बाँदा ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़