दुर्गा प्रसाद शुक्ला और सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट
पाकिस्तान से सरहद पार कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा सचिन के पास पहुंची सीमा हैदर की कहानी में नया ट्विस्ट आया है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा हैदर के पति ने दावा किया है कि उससे भी सीमा हैदर ने लव मैरिज की थी, जबकि उसके परिवार के लोग तैयार नहीं थे। उसने अपनी सरकार से मांग की है कि बच्चे को वापस लाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब में रह रहे सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने दावा किया कि सीमा ने उनके साथ लव मैरिज की थी। तब परिवार की रजामंदी नहीं थी। बाद में जब रिंद बिरादरी ने उनकी शादी को स्वीकार कर लिया, तब सब ने इस शादी को स्वीकार कर लिया। सीमा से उनका संपर्क कॉल के जरिए हुआ था, फिर दोनों अगले तीन चार महीने तक फोन पर ही बातें करते रहे। उसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। सीमा के रिश्तेदार इस फैसले से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने कोर्ट में शादी की।
गुलाम हैदर के मुताबिक, बाद में जब बिरादरी ने उनकी शादी को स्वीकार लिया तो वे कराची रहने चले गए, जहां सीमा के पिता और बहन पहले से रहते थे। गुलाम हैदर ने बताया कि वहां वो ऑटो रिक्शा चलाते थे। घर में गरीबी थी, लेकिन उन दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं था। बाद में वे सऊदी अरब चले गए और वहां मजदूर के रूप में कड़ी मेहनत की और अपना घर बनाने के लिए पैसे भेजे। इस दौरान वे अपनी पत्नी से फोन पर बात करते रहे। उनका घर छोटा था, लिहाजा उनकी पत्नी ये बताते हुए एक किराए के मकान में शिफ्ट हो गई कि मरम्मत का काम खत्म होने के बाद वह वापस अपने घर में आ जाएंगी। इसके बाद वे अपने घर चली गई और वापस नहीं लौटी।
‘पत्नी ने बेच दिया घर, जूलरी और बच्चे ले गई’
गुलाम हैदर के मुताबिक उनकी पत्नी ने घर बेच दिया और अपने साथ सभी जूलरी और बच्चों को ले गई। गुलाम ने कहा कि उन्हें इस दौरान कभी कोई शक नहीं हुआ। उन्हें अपने जानने वालों से पता चला कि उनकी पत्नी दुबई चली गई है। फिर उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी नेपाल चली गईं, फिर सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि वे भारत की जेल में बंद है। वह कहते हैं कि उनकी पत्नी पब्जी गेम से बहक गई थी और उन्हें उनके बच्चों के साथ वापस आना चाहिए। सीमा की ओर से ये कहा गया है कि उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया, लेकिन गुलाम हैदर ने उनके दावों को खारिज किया है। वे कहते हैं कि उन्होंने तलाक नहीं दिया। वे सीमा को प्यार करते हैं। उन पर इतना विश्वास करते हैं कि घर भी पत्नी के नाम पर कराया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."