Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

फायरिंग में युवक हुवा गंभीर रूप से घायल, 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ

48 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

उनियारा। थाना क्षेत्र के देवरी  ग्राम में  बोलेरो में आए बदमाशो ने  युवक पर गोली चला दी  जिससे वो  गम्भीर रूप से घायल हो गया  । 

घायल  के पिता शोजी लाल  ने थाने  उनियारा थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र  धर्मराज खाना खा कर तेजाजी के मंदिर की तरफ गया था  जहा  7.00 Pm  करीब बोलेरो  में   सवार हो कर आए नादान गुर्जर ,विक्की गुर्जर, डीलर मीना,शिवपाल गुर्जर और हेमू बागड़ी ने अपहरण कर हत्या करने  की नियत से ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर नादान गुर्जर ने बंदूक से दो फायर कर हत्या का प्रयास किया गोली के जांघ पर लगने के कारण अन्य आरोपियों  द्वारा उसके सिर पर गंडासे से वार किया और गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे।

घटनाक्रम को देख कर ग्राम वासी  दौड़ कर आए और उन्हें रोकने का असफल प्रयास किया मगर आरोपी गाड़ी में बैठ कर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए. वो अपने बेटे को लेकर उनियारा अस्पताल पहुंचा जहां से उसे टोंक और फिर जयपुर रैफर कर दिया गया है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नादान गुर्जर और धर्मराज दोनो पूर्व परिचित थे और पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में तना तनी चल रही थी।

परिजनों से हुई वार्ता के अनुसार  धर्मराज गुर्जर की गोली निकाल दी गई है और उसका एसएमएस अस्पताल जयपुर में इलाज जारी है ।

पुलिस के आला अधिकारियों से बात करने पर  उन्होंने बताया कि टीमें गठित कर अपराधियों की खोजबीन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नादान गुर्जर के विरुद्ध अलवर जिले में भी मामला दर्ज बताया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़