इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे महा संपर्क अभियान के अंतर्गत गुरुवार को क्षेत्रीय सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के खामपार में बने आयुष चिकित्सालय का अवलोकन किया। सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति दृढ़ संकल्पित है। जिसका परिणाम है कि प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा है।
क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं अंत्योदय के पक्षधर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम की है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के बदौलत 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई नीति है और ना कोई नेता है। विपक्ष का एकमात्र उद्देश्य है एन केन प्रकारेण नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से बाहर करना लेकिन देश की जनता ऐसा नहीं होने देगी। देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह से खड़ी है। जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि 2014 में केंद्र में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो उन्होंने गरीबों का बैंक खाता खोलने का काम किया । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड़ से ऊपर गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा मुहैया कराया गया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राज कुमार शाही, जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह, उमेश प्रसाद शाही, सुरेन्द्र सिंह टुनटुन, गौतम प्रसाद, विशंभर पांडेय, ऋतुराज गुप्ता, धीरज गुप्ता, संतोष पटेल, अरविंद कुशवाह, संतोष शाही, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, मंटू पटेल, राजेश गुप्ता, चंदन मद्धेशिया, धर्मेंद्र सिंह, हरिकेश कुशवाहा उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."