सन्तोष सोनी की रिपोर्ट
करतल। विगत दि० 30.5.2023 को बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी के ग्राम नेढ़ुवा( बड़ैछा) निवासी विकास पुत्र गुलाब राजपूत उम्र 21 वर्ष तथा ऊषा पुत्री अयोध्या राजपूत उम्र 19 वर्ष नि० ग्राम नेढ़ुवा ने प्रेम प्रसंग के चलते मंगलवार की शाम सामाजिक बंधनों के चलते नजदीक के ग्राम बड़ैछा के पास खेत की मेंड़ में लगे बबूल के पेड़ में एक ही रस्सी के सहारे दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी।
दोनों परिवार के बेटा बेटी का शाम से सुबह तथा समूची रात्रि पता नहीं चलने पर परिजन ने बहुत खोजबीन की किन्तु कहीं पता नहीं चला जिसकी सूचना दोनों के परिजनों ने स्थानीय पुलिस चौकी करतल को दी गयी जहाँ पर दोनों परिवारों के आपसी समझौते के तहत दोनों का स्वजातीय मामला होने के चलते दोनों की शादी कर देने की आपसी राय बनी।
ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था जिसके कारण दि० 31.5.2023 को चरवाहों जब ने दोनों को फांसी पर लटका देखा तो इसकी सूचना परिजनों की दी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी करतल को दी।
इस प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिलते ही लक्ष्मी निवास मिश्र ( अपर पुलिस अधीक्षक बांदा) तथा श्रीअरबिंद सिंह गौर(कोतवाली प्रभारी नरैनी) पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही करते हुये ग्राम वासियों की मौजूदगी में दोनों शवों को सील कर शव बिच्छेदन हेतु राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा भेजा तथा घटना के कारण की जानकारी हेतु स्थानीय पुलिस जांच में जुट गयी है।
आपको बता दें की मृतक विकास अपने परिवार में दो भाई थे जिसमें विकास सबसे बड़ा था तथा मृतक ऊषा 8 बहनों में पांचवी लड़की थी जिनका प्रेम प्रसंग सालों पहले से चला आ रहा था। जिसकी भनक दोनों परिवारों को होने के बाद से सामाजिक लोकलाज के तहत पारिवारिक कड़ाई की जा रही थी जिससे आहत होकर दोनों ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों की असमय मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। जबकि ग्राम वासियों में भी इस दु: खद घटना के प्रति गहरा आघात पहुंचा है!
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."