आनंद शर्मा की रिपोर्ट
ककोड़। देवली उनियारा विधायक हरीश मीना ने ककोड़ ग्राम पंचायत में चल रहे राहत कैंप का निरीक्षण किया और आम जन की समस्याओं को सुनीं।
उन्होंने आम जन को हर हाल में मंहगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि जो आज नहीं करवा पाए वो उनियारा अलीगढ़ में जाके करवाए।
अभिभावकों ने विधायक द्वारा ककोड़ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बारिश से भरने वाले पानी के निकास और कीचड़ की समस्या को अवगत कराया गया जिस पर विधायक द्वारा सकारात्मक शब्दो में कहा गया कि मेरी बिटिया मेरे होते हुए परेशान नहीं होंगी.
ककोड़ सरपंच द्वारा बच्चो के लिए पार्क, दोनो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय, बिसलपुर पेयजल योजना सहित अन्य समस्याओं को लिखित में सौंपा गया जिस पर विधायक ने जल्दी ही कार्यवाही का आश्वासन दिया। उनके द्वारा राहत कैंप में लाभार्थियों को कार्ड भी सौपे गए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."