सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक महाविद्यालय में शिक्षक छात्रा से पास करने के लिए उससे अश्लील बात कर रहा है। साथ ही शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। छात्रा ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद छात्र महाविद्यालय पहुंच गए और हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नगर के तिलकधारी महाविद्यालय प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रदीप सिंह का छात्रा के साथ अश्लील बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद महाविद्यालय के छात्र आक्रोशित होकर प्राचार्य कक्ष में घुस गए। वहां पहुंचते ही छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सभी ने एक सुर में प्रोफेसर के निलंबन की मांग शुरू कर दी।
जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित टीडी कॉलेज के प्रोफेसर का वीडियो वायरल है। इसमें प्रोफेसर छात्रा से आपत्तिजनक बात करते हुए उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है। pic.twitter.com/g5OlVplHUI
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 26, 2023
छात्रों का आक्रोश बढ़ता देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद छात्र नहीं माने। हंगामा बढ़ता देख महाविद्यालय प्रशासन ने बड़ी संख्या में फोर्स बुला ली। मौके की नजाकत को देखते हुए सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता भी पहुंच गए। किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया गया। छात्रों का दो टूक कहना है कि कार्रवाई होने तक आंदोलन होगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."