कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पूर्वी यूपी में लोगों को बारिश और हवाओं के असर से कुछ राहत मिली है। वहीं, पश्चिमी यूपी में राहत की जगह आसमान से गर्मी की बारिश हो रही है। हालांकि, आने वाले समय में यहां पर भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। पूर्वांचल से लेकर राजधानी लखनऊ तक बुधवार से लेकर अगले तीन दिन गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पाकिस्तान में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बनने से अगले तीन दिन देश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसका असर लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भी दिखेगा। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। नोएडा और गाजियाबाद के आसमान में बादलों का असर दिख रहा है। कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। इससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
शहर में मंगलवार सुबह बादलों की आवाजाही के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। इसके बाद दिन में तेज धूप का सिलसिला बरकरार रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच वातावरण में मौजूद नमी के कारण उमस भी तेज रही, हालांकि लोगों को अगले तीन दिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक, 24 से 26 मई तक तेज हवाओं के साथ प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों मे ओलावृष्टि की संभावाना हैं। वहीं, लखनऊ के आसपास 40 से 50 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार से हवाएं चलेगी। दिनभर बादलों की आवाजाही रहेगी और आसपास के क्षेत्रों में एक-दो स्पेल बारिश हो सकती है।
नोएडा में सबसे गर्म मंगलवार, बारिश की उम्मीद
मई के शुरुआत में बारिश के बाद लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को गर्मी ने रेकॉर्ड तोड़ दिया, जोकि सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के पार रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में केवल 13 डिग्री सेल्सियस का अंतर होने से लोगों को रात को भी गर्मी सता रही है। वहीं, दिन में आग उगलती सड़कों पर लोगों का निकलना मुश्किल रहा है। पिछले कुछ दिनों में शहर का अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस तक कई बार पहुंचा है, लेकिन मंगलवार को इस सीजन के सारे रिकॉर्ड टूट गए।
हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक बारिश की संभावना जताई है। बारिश के बाद तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है। यानी बारिश अगर हुई तो अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आएगी और भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी। गाजियाबाद में भी इसी प्रकार का मौसम बने रहने का अनुमान है। इससे पहले बुधवार की सुबह अचानक शहर में मौसम बदला। बादल दिखे और कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। रिमझिम बारिश ने सुबह के मौमस को सुहाना बना दिया। हालांकि, दिन में धूप निकलने से उमस बढ़ने का अनुमान है। गाजियाबाद में भी इसी प्रकार का मौसम रह सकता है।
सबसे ज्यादा बच्चे परेशान, बढ़ रहे मरीज
गर्मी से बचने के लिए बाजारों में दिन में लोग न के बराबर दिखाई दे रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी में बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है। अभी भी शहर के कई ऐसे स्कूल हैं, जिनमें पढ़ाई जारी है। दोपहर में बच्चे तपती बसों में घर पहुंच रहे हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होने की वजह से लोगों में बेचैनी हो रही है। तेज़ गर्मी की मार झेल लोगों को डिहाईड्रेशन समेत अन्य दिक्कतें हो रही हैं, जिससे अचानक अस्पतालों में मरीज़ बढ़ रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."