दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से गोरखपुर तक चले जाइए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद कौन? पूछिए। 10 लोगों में से सात से अधिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताएंगे। उत्तर प्रदेश में नगर पालिका, नगर महापालिका के चुनाव के दौरान एक गीत खूब बजा। जिसके बोल हैं….छऊले रहा योगी बाबा अब तो सीएम के बाद पीएम बने क बारी बा। इस संवाददाता ने भी इस गाने के बोल को सुनने के बाद संघ और प्रदेश भाजपा के लोगों से प्रतिक्रिया ली। इनमें से ज्यादातर ने बता दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
प्रयागराज के भाजपा नेता ज्ञानेश्वर शुक्ला कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब राजनीति की रफ्तार में बहुत आगे निकल गए हैं। शुक्ला कहते हैं कि प्रदेश की जनता में बाबा का बड़ा क्रेज है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."