Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्राईवेट हॉस्पिटल की मनमानी ; प्रसव कराने आई महिला के साथ अभद्रता व महिला के प्राईवेट पार्टस से छेड़छाड़ , वीडियो ?

12 पाठकों ने अब तक पढा

प्रमोद कुमार यादव की रिपोर्ट 

जिला जालौन के थाना कदौरा क्षेत्र के अंतर्गत प्राईवेट- हॉस्पिटल रीमा रानी का मामला प्रकाश में सामने आया है।

दिनांक 10/5/2023 को हरिश कुमार कुशवाह पुत्र परमलाल कुशवाहा मुहल्ला सीट कस्बा कदौरा ने बताया गया कि मेरी बहू मिथलेश की डिलेवरी के लिए प्राईवेट हॉस्पिटल रीमा रानी में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों के द्वारा धन उगाही करने के चक्कर में प्रार्थी 50से60 हज़ार रुपए खर्च करने के बाबजूद मेरी बहू मिथलेश को अंदर लें जाकर डाक्टर शोभा सेंगर ने बाल पकड़ कर मारपीट की साथ ही मिथलेश के पेट पर बैठकर ऊपर से अभद्रता की गई।

मिथलेश ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा कि उसको चीरा लगाने पर डिलेवरी नहीं हुई तो प्राईवेट पार्टस में डाक्टर ने हाथ डाल दिया चिल्लाने पर हाथ पैर बांध दिए। यह बात मिथलेश ने अपने बयान में कहा। उसी दौरान मिथलेश हालत गंभीर होने पर डॉक्टर शोभा सेंगर रात्रि में 1 बजे रिफर करने के दौरान हॉस्पिटल पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lM9wNzsHyZ4[/embedyt]

इधर मिथलेश को उरई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां मिथलेश को लड़का पैदा हुआ था जिसे कानपुर रिफर किया गया लेकिन दो दिन बाद बच्चे की मौत हो गई। मिथलेश का इलाज कराया जा रहा है पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित तहरीर थाना प्रभारी कदौरा को दी गई लेकिन तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। 

पुलिस प्रशासन डाक्टर शोभा सेंगर के द्वारा 50 हजार रुपए का लालच पीड़ित परिवार को देने की बात करतीं हैं। जब डाक्टर शोभा सेंगर से पत्रकारों ने जानकारी लेने का प्रयास किया तो डाक्टर शोभा सेंगर ने पत्रकारों से अभद्रता करने की कोशिश की साथ ही कहा कि तुम कौन होते हो जब हमारा पुलिस प्रशासन ने सुलहनामा करा दिया गया।

क्या प्राईवेट हॉस्पिटल के डाक्टरों की क्षेत्र के गरीब पीड़ित परिवारों के साथ इसी तरह धन उगाही करने के लिए छूट मिली है। यदि कोई व्यक्ति परेशान होकर पुलिस प्रशासन से शिकायत करने पर दबाव बना कर चंद पैसों के लालच देकर जनता जनार्दन का गला घोंटने में माहिर। ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटलों के खिलाफ एवं शोभा सेंगर जैसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़