Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

कभी धूप तो कभी बारिश और हवाओं का असर ; अगले 2-3 दिनों तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना

36 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कई दिनों से बारिश और ठंडी हवा का असर रह-रहकर जारी है। फिर अचानक तेज धूप मई की गर्मी का एहसास करा देती है। बंगाल की खाड़ी में उठे मोका चक्रवाती तूफान का असर यहां तक नजर आ रहा है। प्रदेश कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

यूपी के पश्चिमी हिस्से में भी बारिश का असर देखने को मिला। नोएडा से लेकर अलीगढ़ तक रिमझिम बरसात हुई। संभल में तो बर्फ भी गिरी। लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहा। वहीं गाजियाबाद में दिन में तेज धूप की वजह से तापमान चढ़ा। शाम होते हुए तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आई। आसमान में काले बादल छाए।

मौसम वैज्ञानिकों ने लोकल डिस्टर्बेंस को इसकी वजह करार दिया है। फिलहाल आसमान साफ रहने की उम्मीद है। धूप भी तेज होगी। गर्म हवाओं का प्रकोप बना रहेगा। दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। अगले 2 से 3 दिनों तक हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़