Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 1:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न, 44 हजार से अधिक लोगों का भाग्य ईवीएम में दर्ज

44 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी, दुर्गा प्रसाद शुक्ला और चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 अस्थिर में 10 नगर निगम, 104 नगर निगम स्वायत्तता परिषद और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे। 7593 कब्जे के लिए 44 हजार से अधिक ग्रामीणों के भाग्य का फैसला देर शाम ईवी प्रदर्शन में दर्ज हो गया। शाम को एक अजीब रिश्ता बन रहा है। अब दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को हाेना है, इसके बाद दोनों चरणों में मतदान की गिनती 13 मई को होगी।

बिजनौर के चांदपुर में बीजेपी सहयोगी दलों पर हमला, पथराव

बिजनौर: चांदपुर के बस्ता रोड पर बरातघर में बने इलेक्शन के लिए पोलिंग सेंटर बीजेपी सहयोगी विकास गुप्ता और उनके भाई फर्जी पोलिंग की सूचना पर पहुंचे और विरोध किया। इस पर कांग्रेस सहयोगी जीनत परवीन की पत्नी शेरबाज पठान का देवर व उनके समूह ने उन पर हमला बोल दिया। प्रभावित होते हुए पाठों को दिया और पथराव किया।

गुन्नौर के विधायक की वोटर लिस्ट से नाम गायब, नहीं कर रहे संभावित मतदान

बबराला(संभल) : गुन्नौर के सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव का नाम बबराला नगर पंचायत की वोटर लिस्ट से गायब हो गया, जबकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में बबराला के नंबर से ही नामांकन किया था। वह वार्ड छह में रहते हैं।

मुरादाबाद के चार नेटवर्क में तीन बजे तक मतदान प्रतिशित

मुरादाबाद-48.63 प्रतिशत

संभल-47.60

रामपुर -39.50

अमरोहा-50.08

4:20:11 अपराह्न

आगरा में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

आगरा- 44.43

मूरत- 40.30

फिरोजाबाद- 42.66

मैनपुरी- 42.25

निकाय चुनाव- 3 बजे सुबह तक मतदान प्रतिशत-

लखनऊ में 3 बजे तक- 41% मतदान !!

लखीमपुर -45%

झांसी -41%

कौशांबी -45%

जौनपुर -41%

प्रतापगढ़ -43%

फिरोजाबाद -42%

आगरा -45%

गोंडा -52%

मुजफ्फरनगर -45%

देवरिया -48%

बहराइच -44%

गाजीपुर -44.52%

उन्नाव- 48%

सीतापुर-45%

मुरादाबाद-49%

सहारनपुर में दोपहर साढ़े तीन बजे तक 56.73 फीसदी मतदान हुआ

मुजफ्फरनगर में दोपहर तीन बजे तक 45.31 फीसदी मतदान हुआ।

शाम को तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक 51.67 प्रतिशत मतदान हुआ।

बिजनौर में दोपहर तीन बजे तक 48.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रयागराज में फर्जी वोटिंग और फर्जी आधार कार्ड को लेकर अब तक 18 लोगों को पकड़ा गया है

निकाय चुनाव में फर्जी आधार कार्ड और फर्जी वोटिंग के आरोप में पुलिस अब तक 18 लोगों को पकड़ चुकी है। कई मतदान प्रोफाइल पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया। सभी लोगों से पूछताछ चल रही है और उनके आधार कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है।

फतेहपुर में 3 बजे सुबह 44.25 फीसदी तक मतदान हुआ

फतेहपुर : जिले के दस निकायों क्षेत्रों में अपराह्न 3 बजे से 44.25 प्रतिशत मतदान हुआ

जलालाबाद में पकड़े गए फर्जी मतदाता सूची

जलालाबाद में एक महिला समेत 4 फर्जी मतदान करते पुलिस द्वारा पकड़े गए। थाना चार्ज अजयवीर सिंह ने बताया कि सभी को हिरासत में लेकर थाने पर खरा उतरा है।

पर्यावरणीय खराब होने से रुका सर्वेक्षण

नैनी के कृषि विज्ञान केंद्र स्थित सर्वेक्षण केंद्र पर पिछले 30 मिनट से ईविशाल खराब है। प्रत्येक को उचित रूप से प्रदान करने के लिए फोन किया गया है। सवा एक बजे ईव खराब हुआ था जो अभी तक सही नहीं पाया गया है।

नरेश टिकैत ने परिवार के साथ वोट नहीं डाला

मुजफ्फरनगर में सिसौली नगर पंचायत के चुनाव में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने परिवार सहित हिस्सा नहीं लिया। उनका कहना है कि सभी लोग अपनी जान पहचान के हैं। सिसौली के रहने वाले हैं। इन लोगों में से चुनाव किसका करें। इसी कारण से किसी एक परिवार ने निकाय चुनाव में मतदान नहीं किया।

जौनपुर में सुबह 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत

12 में वोटर कुल प्रतिशत: 18.90%

नगर क्रिएट जीनपुर: 16.04 %

नगर प्राधिकरण शाहगंज: 15.89 % नगर मंजूर

मुंगराबाद: 23.04 % नगर

पंचायत जाफराबाद: 22.07

% नगर पंचायत कचगांव: 18.20 %

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर: 17.15 %

नगर पंचायत मछलीशहर : 22.30 %

नगर पंचायत मड़ियाहूं: 23.20 %

नगर पंचायत बदलापुर: 21.04 %

नगर पंचायत केराकत: 21.70 %

नगर पंचायत रामपुर: 19.82 %

नगर पंचायत खेतराय: 23.50 %

बिजनौर में 50 लोगों के वोट मतदाता सूची से कटे, बीलो पर आरोप

बिजनौर में नगीना नगर सीईसी काउंसिल के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 2 के मुकेश कुमार ने अधिकारियों व बीएलओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार के छह लोगों सहित वार्ड के करीब 50 लोगों के वोट काटे गए। वोट काटने का पता उन्हें पोलिंग सेंटर पर गया। लोगों ने बताया कि वह पिछले कई साल से वोट डाल रहे हैं लेकिन इस बार उनका वोट कट गया। वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने से विख्यात हो गया।

सपा ने बीजेपी पर लगाए मुस्लिम दृष्टिकोणों पर अटैचमेंट को रोकने के आरोप

बीजेपी विधायक, सांसद और योगी सरकार सपा के विरोध में जनसमर्थन से बौखलाए गए हैं। सपा नेताओं/कार्य आरोप की गिरफ्तारी और आरोपों को डराया धमकाया जा रहा है। पूरे यूपी में चारों तरफ से पुलिसिया और भाजपाई गुंडई जारी है। सहारनपुर सहित अन्य जगहों पर मुस्लिम दृष्टिकोणों को शामिल नहीं किया जा रहा है। रायबरेली, फतेहपुर में सपा मुद्रा और जेपीजी और भाजपाई गुंडागर्दी सामने आ रही हैं।

अमरोहा के गजरौला में पथराव

अमरोहा के गजरौला में अति संवेदनशील बूथ जलालनगर में मुस्लिम मतदाता व भाजपा कार्यकर्ता आमने- पेश हुए। आरोप है कि मुस्लिम समावेशन को वोट डालने से रोका गया। दोनों में जमकर पथराव हुआ, देखते में भी नंबर की गई है। घटना से सहमे सर्वेक्षण ने अपने कमरे को अंदर से बंद करने के लिए कार्य को रोक दिया है। सपा-बसपा के रुख पर पहुंच गए। उनके पुलिस अधिकारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई है। पहुंचे पुलिस अधिकारी।

बलरामपुर में सुबह 11 बजे तक निकाय में मतदान हुआ

नगर पक्का बलरामपुर – 24.37

नगर तय उतरौला – 26.02

नगर पंचायत तुलसीपुर – 21.43

नगर पंचायत गैसड़ी – 28.16

नगर पंचायत पचपेड़वा – 21.61

पांचों नगर शरीर में कुल : 24.31 प्रतिशत

सहारनपुर में सुबह 11 बजे से 28.02 प्रतिशत मतदान हुआ

बिजनौर में सुबह 11 बजे तक 27.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुजफ्फरनगर में सुबह 11 बजे से 22.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

झांसी में 14.94 प्रतिष्टित मतदान हुआ

नगर निगम-झांसी 14.94%

नगर निर्णय परिषद-गुरसरांय 23.18%

नगर प्राधिकरण परिषद्-चिरगांव 25.34%

नगर प्राधिकरण परिषद्- बरूआसागर 26.33 नगर अनुबंध परिषद्-

मरानीपुर 24.65%

नगर परिषद्- समथर 24.49%

नगर पंचायत- एरच 24.42%

नगर पंचायत-रा 22 19%

नगर पंचायत- गरौठा 20.59%

नगर पंचायत- टोडीफतेहपुर 26.75%

नगर पंचायत- बडागाँव 28.94%

नगर पंचायत- मोंठ 25.5%

नगर पंचायत- रानीपुर 24.41%

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़