Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज सात बजे सुबह से शुरू

10 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

यूपी निकाय चुनाव के चलते आज 37 जिलों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा। इस चरण में 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 सदस्य नगर पालिका परिषद, 275 अध्यक्ष नगर पंचायत सहित 3645 सदस्य नगर पंचायत को लेकर चुनाव होना है। इसके लिए 2 करोड़ 40 लाख वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस चरण में लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी समेत 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग होनी है।

लखनऊ समेत इन 37 जिलों में होगी आज वोटिंग

पहले चरण में शामली, मुज्जफरनगर, सहारनपुर, बिजनौर में चुनाव होना है इसके साथ ही अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी और जालौन में भी 4 मई को वोटिंग होगी। इसके साथ ही ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर में भी चुनाव होगा। साथ ही लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली व जौनपुर में भी 4 मई को ही मतदान होगा।

शाम 6 बजे तक होगा मतदान

मतदान के दिन शाम 6 बजे से पहले तक जो भी मतदाता मतदेय स्थल के अंदर पहुंच जाएंगे उनकी लाइन लगा कर टोकन के द्वारा वोटिंग कराई जाएगी। इसमें चाहे जितना भी समय लगे। 6 बजे के बाद किसी भी मतदाता को मतदेय स्थाल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

अव्यवस्था फैलाने वाले की खैर नहीं

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में अव्यवस्था फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने मतदान के दिन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराने का निर्देश देते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है। प्रदेश में दो चरणों में चार मई यानी आज और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा, 13 मई को मतगणना होगी। नगर निगमों के महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान मतपत्र से होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़