दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक 14 वर्षीय बालक का अपहरण करने के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पथरा थाना क्षेत्र में अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अज्ञात शव बस्ती में बरामद किया था। शव की शिनाख्त परिजनों ने की थी। घटना में इस्तेमाल चाकू को बरामद करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हत्या करने वाले इतने शातिर थे कि उन्होंने शव को कलावरी थाना बस्ती जनपद में फेंक दिया था।
पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि 14 वर्षीय बालक की हत्या में दो मुख्य आरोपी नजीरू उर्फ नजीर एवं मोहम्मद अब्दुल्ला बहला-फुसलाकर बस्ती घुमाने ले गए और थाना कलवारी जनपद बस्ती के ग्राम कलवारी एहतमाली पर बालक की हत्या कर शव को फेंक दिया। 30 अप्रैल को मोहम्मद उमर के परिजनों ने पथरा थाने में अपहरण की सूचना दर्ज की और वहीं दूसरी तरफ थाना कलावरी में एक अज्ञात शव प्राप्त होने की सूचना मिली। जिसकी सूचना जिले के पुलिस को भी हुई और परिजनों ने मोहम्मद उमर के रूप में अज्ञात शव की शिनाख्त की।
अभियुक्त ने बताया हत्या करने की वजह
मुख्य अभियुक्त अब्दुल्लाह पुत्र नबीजान अंसारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मोहम्मद उमर मेरी बहन से बात और मिलता था। कई बार मना करने के बाद भी मोहम्मद उमर नहीं माना। तब अब्दुल्ला एवं नजीरू को पूरी बात बताकर हम दोनों ने प्लान बनाया। दोनों ने मोहम्मद उमर को 29 अप्रैल को बस्ती घुमाने के बहाने अपने गांव से मोटरसाइकिल पर बिठाया। फिर बस्ती होते हुए थाना कलवारी के आगे सुनसान जगह गेंहू के खेत में ले गये। जहां पर हम लोगों ने रात में चाकू से गला रेतकर मो. उमर की हत्या कर दी। बाद में शव को वहीं फेंक कर वापस घर आ गए, ताकि किसी को हम दोनों पर शक ना हो।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."