Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

अजब कार चोर ; 31 मामलों में वांछित चोर, चोरी करने के बाद उसी कार में सो जाता था

13 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

आपने चोरों के तमाम किस्से पढ़े होंगे। अक्सर चोरी की वारदात के बाद चुराए गए सामान को चोर छुपा देते हैं लेकिन गुजरात के सूरत शहर की पुलिस ने एक ऐसे चाेर को पकड़ा है जो कार को चुराने के बाद उसी में सो जाता था। इतना ही नहीं अपने स्मार्ट तरीकों से पुलिस को बेवफूक बना देता था। इसके चलते पुलिस को उस पर शक नहीं होता है। सूरत शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच के कब्जे आए इस कार चोर की मॉड्स ऑपरेंडी एकदम डिफरेंट है, यह होटल में नहीं रुकता था बल्कि जिस कार को चुराता था उसमें ही सोता था। मुंबई में रहने वाले जुनैद शेख नाम के इस स्मार्ट चोर की उम्र 31 साल है। वह तीन सालों से अधिक समय से ऐसा ही कर रहा था। इसके ऊपर गुजरात और महाराष्ट्र में 31 मामले दर्ज हैं।

चौंक गई मुंबई पुलिस

सूरत पुलिस ने इस अजब चोर को पकड़ने के बाद जब मुंबई पुलिस को सूचना दी, तो मायानगरी की पुलिस भी हैरान रह गई। मुंबई पुलिस ने सूरत पुलिस के अधिकारी से पूछा कि उसे आखिर कैसे पकड़ा? सूरत पुलिस के अपराध शाखा में डीसीबी ऑफिसर ने बताया कि मुंबई पुलिस के अनुसार जुनैद शेख नाम यह चोर काफी शातिर है। यह मुंबई पुलिस को अपनी शॉर्प ड्राइविंग से कई बार चकमा दे चुका है। एक बार इसने पीछा करने पर मुंबई पुलिस एक अधिकारी को लगभग कुचल ही दिया था।

11.35 लाख का सामान मिला

सूरत अपराध शाखा ने इस कार चोर के पास 11.35 लाख रुपये के कीमती सामान जब्त किए हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि जुनैद शेख का निकनेम बॉम्बिया उर्फ बाबा है। वह पुलिस से बचने के मोबाइल नहीं रखता है और कभी होटल और लॉज में नहीं ठहरता था। इसके स्थान पर कार में सो जाता था। सूरत पुलिस ने इस स्मार्ट चोर को चौक बजार एरिया से पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि एक बार पहले उसे मुंबई पुलिस ने पकड़ा था। वह कार चोरी के अलावा कैश, लैपटॉप और दूसरी कीमती चीजें कार से चुराता है।

मिनटों में चोरी की वारदात

सूरत पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार यह काफी समय से मुंबई पुलिस के सिरदर्द बना हुआ था। वहां के अलावा इसने सूरत में कुछ वारदातें की हैं।

पुलिस ने अनुसार यह काफी शातिर है। कार से कीमती सामान की चोरी करने के लिए यह पेचकस से कार का शीशा तोड़ता था और कीमती सामान निकाल लेता था, लेकिन चोरी की कार में सोने के चलते उस पर पुलिस को शक नहीं होता था, लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़