Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ व मानस वेदांत सम्मेलन के तहत निकली विशाल कलश यात्रा

33 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में आयोजित 11 दिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई।

बताते चलें कि रविवार को क्षेत्र के प्राचीन मन्दिर बाबा बरखंडी नाथ महादेव के परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। तकरीबन 300 वाहनों के भारी काफिले के साथ काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल रहे। यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुये कर्नलगंज बाजार पहुंची। जहां जगह जगह पर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

उसके बाद यात्रा नगर से लखनऊ रोड होते हुए सरयू घाट पहुंची। जहां भारी संख्या में महिलाओं ने मां सरयू की पावन धारा से जल कलश में भरकर मंदिर की तरफ रवाना हुई। जिनकी अगुवाई स्वयं सिर पर कलश रखकर आगे चल रहे मंदिर के महंथ सुनील पुरी कर रहे थे। यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुये मंदिर परिसर पहुंची जहां विधिविधान से पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये यात्रा का समापन हुआ। महंथ ने बताया कि आयोजित 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ 4 मई तक चलेगा।

जिसमें उत्तर प्रदेश ही बल्कि कई प्रदेश के संत भाग लें रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती व 3 मई को स्वामी अभयानंद सरस्वती का भी आगमन होगा। साथ ही प्रतिदिन अयोध्या धाम, काशी, मथुरा सहित अन्य धार्मिक स्थलों के संतों का आगमन होगा। जिसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। यात्रा के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रयाप्त पुलिस बल के साथ कोतवाल सुधीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़